गेहूं की खेती के लिए खास है GW-451 वैरायटी, यहां से मंगवाएं घर बैठे ऑनलाइन बीज

गेहूं की खेती के लिए खास है GW-451 वैरायटी, यहां से मंगवाएं घर बैठे ऑनलाइन बीज

गेहूं की खेती करने वाले किसानों को  लिए अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये सरकारी संस्था गेहूं की बेस्ट क्वालिटी का बीज बेच रहा है, जिसे खरीदकर किसान गेहूं की खेती कर सकते हैं. बता दें कि ये बीज किसानों को सस्ते में घर बैठे मिल जाएगी.

गेहूं की खेतीगेहूं की खेती
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Oct 13, 2025,
  • Updated Oct 13, 2025, 11:15 AM IST

रबी सीजन आते ही किसान गेहूं की खेती की तैयारियों में जुड़ गए हैं. लेकिन खेती से पहले किसान कई बार गेहूं की उन्नत किस्मों को लेकर उलझन में पड़ जाते हैं कि आखिर किन किस्मों की खेती करें जिससे अधिक उपज पाई जा सके.  ऐसे किसानों को  अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक सरकारी संस्था गेहूं की बेस्ट क्वालिटी के बीज बेच रही है, जिसे खरीदकर किसान गेहूं की बंपर उपज ले सकते हैं. आइए जानते हैं कहां से खरीद सकते हैं इस किस्म के बीज और क्या है उसकी खासियत.

यहां से खरीदें ऑनलाइन बीज

  • किसान अक्टूबर का महीना आते ही गेहूं की खेती में जुट जाते हैं.
  • ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन गेहूं के GW-451 किस्म का बीज बेच रहा है.
  • इस बीज को आप इस वेबसाइट के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं.
  • साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

किस्म की खासियत और कीमत

GW-451 गेहूं की एक खास किस्म है. गेहूं की किस्म GW-451 एक उच्च उपज वाली और रोग प्रतिरोधी किस्म है, जो कम पानी और देरी से बुवाई के लिए भी उपयुक्त है. यह किस्म जिंक और आयरन से भरपूर होती है और इसकी रोटी की क्वालिटी भी अच्छी होती है. वहीं, ये किस्म जल्दी तैयार हो जाती है. करें इसके बीज की कीमत की तो इसके 40 किलो का पैकेट फिलहाल 15 फीसदी छूट के साथ मात्र 1870 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से गेहूं की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

किसान ऐसे करें गेहूं की खेती

गेहूं की खेती के लिए सबसे पहले खेत को अच्छे से जोतकर तैयार करें. फिर 25 सितंबर से 25 नवंबर के बीच बीज उपचार करके बुवाई करें. बीज उपचार करने के लिए बीज को कार्बेंडाजिम 50% W जैसे किसी रसायन से उपचारित करें.  बुवाई से पहले खेत को जुताई करके समतल करें और जैविक खाद मिलाएं. बुवाई के लिए बीज और खाद को बीज-खाद ड्रिल की मदद से 4-6 सेंटीमीटर गहराई पर समान रूप से बोएं. वहीं, बुवाई के समय डीएपी, यूरिया और पोटाश जैसी खाद डालें. उसके बाद फसल को 3-4 बार पानी दें.

 

MORE NEWS

Read more!