बांदा में खाद न मिलने से किसानों का फूटा गुस्सा, कर्मचारी को दौड़ाकर कूटा, SDM ने किया इनकार 

बांदा में खाद न मिलने से किसानों का फूटा गुस्सा, कर्मचारी को दौड़ाकर कूटा, SDM ने किया इनकार 

एसडीएम का कहना है कि खाद की व्यवस्था कराई जा रही है, सभी किसानों को टोकन के हिसाब से खाद दिलाई जाएगी. बाजार में खाद को ऊंचे दामों पर ब्लैक किया जा रहा है. इसके लिए उन्‍होंने  राजस्व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का ऐलान किया और कहा कि वह भी यहां पर ड्यूटी देंगे. एसडीएम ने साफ कहा है खाद सिर्फ टोकन के हिसाब से ही किसानों को दी जाएगी.

Advertisement
बांदा में खाद न मिलने से किसानों का फूटा गुस्सा, कर्मचारी को दौड़ाकर कूटा, SDM ने किया इनकार यूपी में गहराया खाद का संकट

यूपी के बांदा में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कई दिनों से खाद न मिलने से परेशान किसानों का गुस्सा आखिरकार फूट ही गया और खरीद सेंटर के कर्मचारी को ही धुन दिया.अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. इसके बाद किसानों ने हाईवे जाम करके जमकर हंगामा काटा. वहीं दूसरी तरफ पैलानी तहसील में खाद न मिलने पर किसानों ने तहसील में ही धरना दे दिया. इसके बाद एसडीएम ने उनकी समस्याएं सुनीं और कार्रवाई का भरोसा दिया. एसडीएम ने कहा कि 1200 रुपये की बजाय खाद 1500 रुपये में बेची जा रही है. उन्‍होंने कहा कि इस पर कार्रवाई की जाएगी. 

खाद न मिलने से बुआई लेट 

बांदा में किसानों का कहना है कि खाद न मिलने से बुआई लेट हो रही है. इससे फसल की पैदावार कम होगी. किसानों की मानें तो वो कई दिनों से भूखों प्यासे लाइनों में लगे हैं लेकिन फिर भी खाद नही मिल रही है. कई किसानों ने यहां पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. हालांकि प्रशासन ने कर्मचारी के साथ मारपीट की बात से इंकार किया है. जबकि वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि कैसे किसान उन्‍हें पीट रहे हैं. 

खाद की कालाबाजारी 

यहां की सदर तहसील के मंडी समिति में बने खरीद केंद्र पर सुबह से ही किसान लंबी लाइनों में लग जाते हैं. किसानों को कर्मचारियों की तरफ से जबरन 226 रुपये लेकर बीपैक्स का सदस्य बनाया जा रहा है. इससे किसान नाराज हो गए और उन्‍होंने कर्मचारी के साथ पहले तो धक्का-मुक्की की और फिर उन्‍हें पीट दिया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे कर्मचारी जान बचाकर भागता नजर आ रहा है. जानकारी मिलने पर एसडीएम नमन मेहता पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. उन्‍होंने किसानों को समझाया और कुछ किसानों को खाद दिलवाई. अब भी जिले के हजारों किसान खाद के लिए परेशान हैं. किसानों का कहना है कि प्राइवेट दुकानों में खाद पर्याप्त है. उनका कहना है कि विभाग की मिलीभगत से कालाबजारी और महंगे दामों में बेची जा रही है. 

SDM बोले सबको मिलेगी खाद 

एसडीएम का कहना है कि खाद की व्यवस्था कराई जा रही है, सभी किसानों को टोकन के हिसाब से खाद दिलाई जाएगी. बाजार में खाद को ऊंचे दामों पर ब्लैक किया जा रहा है. इसके लिए उन्‍होंने  राजस्व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का ऐलान किया और कहा कि वह भी यहां पर ड्यूटी देंगे. एसडीएम ने साफ कहा है खाद सिर्फ टोकन के हिसाब से ही किसानों को दी जाएगी. एसडीएम नमन मेहता ने बताया, 'हमारे पास पर्याप्त खाद उपलब्ध है, इस समय मेंबरशिप का काम भी चल रहा है. भीड़ ज्यादा थी तो किसान हंगामा करने लगे. हम सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे. किसानों को शांत कराया.' मारपीट के सवाल पर कहा कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नही है, उन्‍होंने कहा कि 2000 से 2500 किसान मौजूद हैं और सभी को खाद उपलब्ध कराई जाएगी. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT