
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA) कानपुर में चल रहे दो दिवसीय किसान मेले में देश और प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार से आए किसानों ने दो दिन में 30 लाख रुपये के बीज की खरीदारी की है. मेले के पहले दिन 20 लाख रुपये और दूसरे दिन 10 लाख रुपये की बीज बिक्री हुई है. सहायक निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ मनोज कटियार ने बताया कि गेहूं की डीबीडब्लू 303, के 1317, के 1616, के 1006 तथा डीबीडब्लू 187, मसूर की केएलबी 345 ,मटर की केपीएमआर 522, तथा चना की उदय, के डब्लू आर 108 आदि प्रजातियों की अधिक मांग रही है.
मेले के समापन समारोह का शुभारंभ कल्याणपुर विधानसभा से विधायक नीलिमा कटियार ने किया. इस दौरान विधायक ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ मेले का निरीक्षण किया और विभिन्न उत्पादों को देखा. इस अवसर पर विधायक नीलिमा कटियार ने अपने संबोधन में कहा कि किसान अब वैज्ञानिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेहतर काम कर रहे हैं. किसान आपस में मिलकर अब फार्मर कंपनियां भी बना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मेले में हर तरह की नई तकनीकों का प्रदर्शन किया गया. निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने मुख्य अतीत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ सी एल मौर्या ने कहा कि किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी से किसानों को काफी लाभ मिलता है. मेले में प्रदेशभर से पहुंचे किसानों ने उन्नत कृषि तकनीकों, प्राकृतिक खेती के तरीकों और नए कृषि अनुसंधानों की जानकारी प्राप्त की.
बता दें कि मेले में कृषि यंत्र, बीज, उर्वरक, औषधीय पौधे, हस्तकला उत्पाद, सौर ऊर्जा उपकरण, पशु उत्पाद और प्रसंस्कृत खाद्य सामग्री का प्रदर्शन और बिक्री की गई थी. विश्वविद्यालय द्वारा विकसित नई फसलों की प्रजातियां, मशरूम और ‘श्री अन्न से बने उत्पाद मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. जबकि मेले में स्मार्ट और डिजिटल कृषि पर आधारित विद्यार्थियों के नवाचार एवं स्टार्टअप मॉडल भी प्रदर्शित किए गए.
ये भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, अब तेजी से गिरेगा तापमान, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट
ICAR ने बनाई सरसों की नई किस्म ‘BPM-11’, देर से बुवाई में भी देगी शानदार पैदावार