इफको और एफडीआरवीसी का नया समझौता, 10 लाख किसानों को होगा सीधा लाभ

इफको और एफडीआरवीसी का नया समझौता, 10 लाख किसानों को होगा सीधा लाभ

इफको ने ग्रामीण मूल्य श्रृंखला विकास ट्रस्ट (एफडीआरवीसी) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है, जिसका उद्देश्य देशभर के 10 लाख से अधिक किसानों और 800 से अधिक एफपीओ को लाभ पहुंचाना है. इस साझेदारी के तहत किसानों को नैनो उर्वरकों, जैविक इनपुट, विशेष उर्वरकों और टिकाऊ कृषि तकनीकों तक आसान और सस्ती पहुंच मिलेगी.

IFFCO FDRVC sign MoUIFFCO FDRVC sign MoU
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 15, 2025,
  • Updated May 15, 2025, 1:06 PM IST

देश की प्रमुख सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने ग्रामीण मूल्य विकास न्यास (एफडीआरवीसी) के साथ एक अहम समझौता किया है. एफडीआरवीसी, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत एक संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य किसानों के समूहों यानी एफपीओ (Farmer Producer Organizations) को मजबूत बनाना है. इस समझौते से देश के 800 से ज्यादा एफपीओ और करीब 10 लाख किसानों को सीधा फायदा मिलेगा.

क्या है समझौते का उद्देश्य?

इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में किसानों को उन्नत, टिकाऊ और किफायती कृषि आदान (इनपुट्स) जैसे कि-

  • नैनो उर्वरक
  • जैव-उत्तेजक (Biostimulants)
  • विशेष उर्वरक
  • जैविक आदान (जैसे जैव-उर्वरक और जैव-अपघटक) तक पहुंच आसान करवाना है. इससे छोटे और सीमांत किसानों की खेती को ज्यादा उत्पादक, लाभदायक और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सकेगा.

छोटे किसानों के लिए बड़ा मौका

इफको के विपणन निदेशक श्री योगेंद्र कुमार ने बताया कि यह समझौता इफको के उत्पादों की पहुंच देश के दूर-दराज़ के गांवों तक बढ़ाएगा. इससे छोटे किसानों को भी उन्नत और विश्व स्तरीय कृषि उत्पाद मिल सकेंगे, वो भी किफायती कीमत पर.

ये भी पढ़ें: यूपी में सीड पार्क बनाने को मंजूरी, 10 प्रस्तावों पर योगी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

एफडीआरवीसी की भूमिका

एफडीआरवीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिपिन बिहारी ने बताया कि संस्था का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है. वह एफपीओ के माध्यम से किसानों तक सीधे पहुंच बनाएगी. साथ ही किसानों को इसके लिए ट्रेनिंग देगी और सामुदायिक नेतृत्व को बढ़ावा देगी. जिसकी मदद से एफपीओ खुद एक आत्मनिर्भर ग्रामीण उद्यम बन सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Air Polution: दिल्ली में अचानक छाई धूल की चादर, ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI

आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम

यह समझौता सरकार के उस मिशन को भी समर्थन देगा जिसका उद्देश्य है:

  • सामूहिक खेती को बढ़ावा देना
  • जलवायु-स्मार्ट कृषि को अपनाना
  • किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारना


इफको और एफडीआरवीसी की यह साझेदारी भारतीय कृषि क्षेत्र में नवाचार, आत्मनिर्भरता और समावेशी विकास का प्रतीक है. यह कदम लाखों किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला है, जिससे वे न सिर्फ तकनीकी रूप से मजबूत होंगे, बल्कि आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बनेंगे.

MORE NEWS

Read more!