Khad Chori: किसानों ने ट्रक से उड़ा दी 40 बोरी यूरिया, खाद किल्लत का दिया हवाला

Khad Chori: किसानों ने ट्रक से उड़ा दी 40 बोरी यूरिया, खाद किल्लत का दिया हवाला

खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने ट्रक से 40 यूरिया बैग चोरी कर लिए, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को एक एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट में खड़े एक ट्रक से महिलाओं समेत कुछ किसानों ने कथित तौर पर 30 से 40 बैग यूरिया चुरा लिए.

यूरिया की चोरीयूरिया की चोरी
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 05, 2025,
  • Updated Dec 05, 2025, 2:15 PM IST

देश के लगभग सभी राज्यों में रबी फसलों की खेती जोरों पर है. इस समय किसानों को फसलों में डालने के लिए खाद की कमी देखी जा रही है. इसके लिए कई राज्यों से खबरें आ रही हैं कि किसान पूरे-पूरे दिन खाद केंद्रों पर खड़े रह रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही. इस बीच मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर आई है. दरअसल, टीकमगढ़ जिले में खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने ट्रक से 40 यूरिया बैग चोरी कर लिए, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

किसानों ने ट्रक से चुराई यूरिया की बोरी

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट में खड़े एक ट्रक से महिलाओं समेत कुछ किसानों ने कथित तौर पर 30 से 40 बैग यूरिया चुरा लिए, क्योंकि वहां खाद की कमी थी. पुलिस ने बताया कि जतारा कृषि उपज मंडी परिसर में हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

चोरी हुए बैग अभी तक नहीं हुए बरामद

मध्य प्रदेश में यूरिया की कमी है और हाल के दिनों में इस मुद्दे पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन भी किए हैं. जतारा कोऑपरेटिव कमेटी के मैनेजर रामकुमार सोनी ने बताया कि लूट में शामिल किसानों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है. साथ ही चोरी हुए बैग अभी तक बरामद नहीं हुए हैं.

पुलिस कर रही है घटना की जांच

हालांकि, उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और चोरी हुए बैग और लूट में शामिल किसानों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. जतारा पुलिस स्टेशन इंचार्ज रवि भूषण पाठक ने कहा कि जतारा कोऑपरेटिव कमेटी के मैनेजर रामकुमार सोनी ने एक लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि यूरिया लूट में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

राज्य में खाद की कमी से किसान परेशान

बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर में भी यूरिया खाद की कमी की खबर आई है, जहां वितरण के दौरान महिला किसानों के साथ महिला नायब तहसीलदार द्वारा बाल पकड़कर खींचने और मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. यूरिया खाद की लाइन में लगी महिला किसानों और पुरुष किसानों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लाइन में लगे किसानों का आरोप है कि गोदाम में पर्याप्त मात्रा में यूरिया रखी हुई है, मगर किसानों को नहीं दी जा रही. किसानों का यह भी कहना है कि अगर यूरिया समय पर मिल जाती है तो हम किसानों की फसल अच्छी हो पाएगी मगर यहां पर स्टॉक करके रखा गया है. (PTI)

MORE NEWS

Read more!