गर्मियों में गले को तर करना हो या सलाद को टेस्टी बनाना हो, उसमें ककड़ी को सबसे सही चीज माना जाता है. ऐसे में किसान जनवरी महीने इसकी खेती करके अच्छी उपज पा सकते हैं. इसका उत्पादन किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है. इसकी कुछ किस्में हैं जिन्हें उगाकर आप कम समय और कम लागत में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. ककड़ी की खेती किसान नकदी फसल के रूप में करते हैं. वहीं, देश में लगभग सभी राज्यों में इसकी खेती की जाती है. दरअसल, ककड़ी की खेती यदि सही समय पर सही मिट्टी में की जाए तो इससे किसानों को अच्छी आमदनी भी हो सकती है. ऐसे में किसान इस महीने ककड़ी की खेती करके बेहतर कमाई कर सकते हैं.
यहां से खरीदें ककड़ी के बीज
- किसान पारंपरिक फसलों को छोड़कर सब्जियों वाली फसलों की खेती कर रहे हैं.
- कमाई के लिहाज से भी किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती करते हैं.
- ऐसे में राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन ककड़ी की 'के. संतुष्टि' किस्म के बीज बेच रहा है.
- इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर सकते हैं.
- साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर मंगवा सकते हैं और ककड़ी की खेती कर सकते हैं.
'के. संतुष्टि' किस्म की खासियत
- ककड़ी की 'के. संतुष्टि' एक उच्च उत्पादन क्षमता वाली किस्म है.
- यह किस्म खेतों के अलावा बगीचे में लगाने के लिए भी बेस्ट है.
- ये किस्म ताज़ा सलाद और अच्छी पैदावार के लिए भी जानी जाती है. साथ ही इसकी क्वालिटी अच्छी होती है.
- ये किस्म जल्दी पकने के कारण दो बार तुड़ाई का अवसर देती है.
- इससे किसानों को अच्छे दाम मिलते हैं और उत्पादन जल्दी बाजार में आता है.
'के. संतुष्टि' किस्म की कीमत
- अगर आप भी ककड़ी की खेती करना चाहते हैं तो इसके बीज उपलब्ध हैं.
- आपको इसके 5 ग्राम के बीज का पैकेट फिलहाल 30 फीसदी की छूट के साथ मिल जाएगा.
- ये बीज आपको मात्र 35 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा.
- इसे खरीद कर आप आसानी से ककड़ी की खेती कर सकते हैं.
किसान ऐसे करें ककड़ी की खेती
- यदि आप ककड़ी की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए बलुई दोमट मिट्टी बेहतर मानी जाती है.
- ककड़ी की खेती करने के लिए जमीन जल निकासी वाली होनी बेहद जरूरी है.
- वहीं, खेती से सबसे पहले खेत की गहरी जुताई करें.
- इसके बाद उसमें 12 से 15 गाड़ी पुरानी गोबर की खाद को प्रति हेक्टेयर के हिसाब डालें.
- फिर जब खेत तैयार हो जाए तो बीज की बुवाई करनी चाहिए.