टमाटर की खेती किसानों के लिए अतिरिक्त आय का एक बेहतर जरिया है. इसकी कुछ ऐसी किस्में हैं, जिसमें न कीट लगते हैं और न ही कोई रोग. इन किस्मों की खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. टमाटर एक ऐसी फसल है, जिसकी मांग बाज़ार में सालोंभर रहती है. ऐसे में यह कह सकते हैं कि इन दिनों टमाटर की खेती किसानों के लिए फायदेमंद है. वहीं, कई लोग टमाटर की महंगी कीमतों से बचने के लिए इसे अपने गार्डन में भी उगाते हैं. ऐसे में अगर आप भी टमाटर की कुछ ऐसी ही किस्म की तलाश कर रहे हैं तो आप टमाटर की खास किस्म अर्का अर्का सम्राट का बीज इस सरकारी संस्थान से सस्ते में खरीद सकते हैं.
यहां मिलेगा टमाटर का बीज
- किसान पारंपरिक फसलों को छोड़कर सीजनल फसलों की खेती करने लगे हैं.
- उन्हीं किसानों की सहायता के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन टमाटर के बीज बेच रहा है.
- इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.
- यहां आपको कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे आसानी से मिल जाएंगे.
- आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
अर्का सम्राट किस्म की खासियत
- टमाटर की अर्का सम्राट किस्म एक लोकप्रिय संकर किस्म है.
- जो भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) द्वारा विकसित की गई है.
- यह किस्म अपनी बंपर उपज और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए जानी जाती है.
- ये किस्म लीफ कर्ल वायरस, बैक्टीरियल ब्लाइट और अर्ली ब्लाइट जैसी बीमारियों के खिलाफ प्रतिरोधी है.
- वहीं, इस किस्म की बुवाई सितंबर के महीने में कर सकते हैं.
टमाटर के इस किस्म की कीमत
- अगर आप टमाटर को अपने किचन गार्डन में उगाना चाहते हैं तो अर्का सम्राट किस्म का बीज खरीदें.
- इस बीज के 10 ग्राम का पैकेट आपको फिलहाल 31 फीसदी छूट के साथ 300 रुपये में मिल जाएगा.
- इसे खरीद कर आप आसानी से टमाटर को अपने गार्डन में उगा सकते हैं.
गमले में ऐसे उगाएं टमाटर
- गमले में टमाटर उगाने के लिए आपको कुछ आसान चीजों का पालन करना होगा.
- सबसे पहले, एक अच्छा गमला चुनें जिसमें अच्छी जल निकासी हो.
- फिर अच्छी क्वालिटी वाली मिट्टी और खाद का उपयोग करें.
- टमाटर के बीजों को गमले में बोएं और उन्हें नियमित रूप से पानी दें.
- इसके बाद जब पौधे थोड़े बड़े हो जाएं, तो उन्हें गमले से निकालकर बड़े गमले में लगा दें.
- टमाटर के पौधों को सहारा देने के लिए एक डंडा या जाली का उपयोग कर सकते हैं.
- कुछ ही महीनों में आप अपने घर पर ही ताजे टमाटर का मजा ले सकते हैं.