आम सीजन शुरू हो गया है. अब मंजरों से दाने निकलने शुरू हो गए हैं. ऐसे में किसानों को आम की बागवानी को लेकर अधिक सतर्क रहना चाहिए. किसान अगर व्यावसायिक तौर पर बागवानी कर रहे हैं तो उन्हें और भी ज्यादा सावधान रहना चाहिए क्योंकि एक बार पेड़ों पर कीट या रोगों का अटैक हो जाए तो पूरा बाग चौपट हो जाएगा. इस तरह किसान की सालभर की मेहनत पर पानी फिर जाएगा. ऐसा ही एक कीट है मधुआ जो आम को सबसे अधिक प्रभावित करता है.
मधुआ कीट आम का बहुत ही खतरनाक और विनाशकारी कीट है जो अटैक करते ही पेड़ को बर्बाद करना शुरू कर देता है. इस कीट के बच्चे और प्रौढ़ आम के मंजर और फूलों को चूसते हैं. इससे पूरा मंजर चौपट हो जाता है. दहिया कीट आम के मुलायम तनों से रस चूसते हैं. इसके प्रभाव से आम की मंजरियां मुरझा जाती है और भूरी हो जाती हैं और गिर जाती हैं.
मधुआ कीट से प्रभावित वृक्षों पर फल कम लगते हैं. यह कीट एक प्रकार का स्त्राव निकालता है जिसपर सूर्य की किरणें पड़ने पर पत्ते चमकीले दिखाई देते हैं. अगर मधुआ कीट का हमला गंभीर हो जाए और इसका प्रभाव अधिक बढ़ जाए तो पूरा पेड़ काला पड़ जाता है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के अकोला में अचानक बदला मौसम, तेज आंधी-बारिश से फसलों को भारी नुकसान
आम का एक और खतरनाक कीट है जिसका नाम है दहिया कीट. इस कीट के शिशु पौधे से रस चूसते हैं जिसके कारण मुलायम तने और मंजरियां सूख जाती हैं और अधपके फल गिर जाते हैं. पौधे पर काले फफूंद पनप जाते हैं, जिससे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया
रुकने लगती है. इस प्रक्रिया के रुकने पर आम की पत्तियां खाना नहीं बना पातीं जिससे पेड़ धीरे-धीरे मरने की ओर बढ़ता जाता है. कीट के आक्रमण का समय पर इलाज नहीं किया गया तो पूरा पेड़ सूख जाता है.
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे हमेशा अपने बाग में आम के पड़े की निगरानी करें और देखते रहें कि किसी तरह के कीट का आक्रमण तो नहीं हुआ है. अगर कीट की पहचान हो जाए तो फौरन उसका इलाज किया जाना चाहिए. तो आइए जानते हैं कि इन दोनों कीटों से आम के बाग को कैसे बचाएं.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना में बेमौसम बारिश से फसलों को हुआ नुकसान, आर्थिक तंगी में घिरे किसान