बहुत कम समय में लोबिया की बंपर उपज देगी ये किस्म, सस्ते में यहां से खरीदें बीज

बहुत कम समय में लोबिया की बंपर उपज देगी ये किस्म, सस्ते में यहां से खरीदें बीज

Cowpea Farming: बस थोड़े ही दिनों में जून का महीना आने वाला है. इस महीने में मॉनसून आते ही किसान कई फसलों की खेती करते हैं. ऐसी ही एक फसल है लोबिया जिसका उपयोग इंसानों के साथ-साथ जानवरों के चारा के तौर भी होता है. ऐसे में अगर आप इस महीने लोबिया की खेती करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई जगह से बीज खरीद सकते हैं. 

लोबिया की खेतीलोबिया की खेती
संदीप कुमार
  • Noida,
  • May 26, 2025,
  • Updated May 26, 2025, 10:54 AM IST

लोबिया को प्रोटीन का सबसे बेहतर स्रोत माना जाता है. लोबिया एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है. इसकी खेती मैदानी इलाकों में जून के में की जाती है. लोबिया एक फलीदार पौधा है जिसकी पतली, लंबी फलियां होती हैं. इन फलियों का उपयोग कच्चे होने पर सब्जी के तौर पर और पक जाने पर दाल के तौर पर किया जाता है. लोबिया हरी फलियों, सूखे बीजों, हरी खाद और चारे के लिए उगाई जाती है. ये एक वार्षिक फसल है. इस पौधे का उपयोग हरी खाद बनाने के लिए भी किया जाता है. किसान इसकी खेती करके अच्छी कमाई भी करते हैं. ऐसे में अगर आप भी खेतों में लोबिया की खेती करना चाहते हैं और उसकी किस्म DC-15 का बीज खरीदना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर इसका बीज सस्ते में मिल जाएगा.

यहां सस्ते में मिलेगा लोबिया का बीज

वर्तमान समय में किसान पारंपरिक फसलों को छोड़कर कई दलहनी फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर रहे हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन लोबिया की DC-15 किस्म का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

DC-15 किस्म की जानिए खासियत

DC-15 लोबिया की एक खास किस्म है. ये किस्म अपने बंपर उपज के लिए भी जानी जाती है. यह किस्म बैक्टीरियल ब्लाइट प्रतिरोधी है. इस किस्म की बुवाई गर्मी और बरसात दोनों मौसम में आसानी से की जा सकती है. इसकी फलियों का रंग हल्का हरा और मोटा गूदेदार होता है, जो कि 20 से 22 सेमी लंबा होता है. अगर किसान इस किस्म की बुवाई करते हैं, तो इससे प्रति हेक्टेयर 10 से 13 क्विंटल पैदावार मिल सकती है. वहीं, ये किस्म मात्र 75 से 80 दिनों में तैयार हो जाती है.  

DC-15 किस्म की इतनी है कीमत

अगर आप भी लोबिया की उन्नत किस्म DC-15 की खेती करना या अपने घर में लगाना चाहते हैं, तो इस किस्म के 5 किलो के बीज का पैकेट फिलहाल 16 फीसदी की छूट के साथ 812 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से लोबिया की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. साथ ही इस बीच को खरीदने पर एक टी-शर्ट फ्री में मिलेगा. बता दें कि ये ऑफर मात्र 29 मई तक ही है. ऐसे में इस बीज को खरीद कर आप लोबिया की खेती कर सकते हैं.

जानिए कैसे करें लोबिया की खेती

लोबिया की खेती के लिए दोमट मिट्टी सबसे बेस्ट होती है. इसकी खेती के लिए खेत समतल और उचित जल निकासी वाला होना चाहिए. खेत को एक बार मिट्टी पलटने वाले हल से और फिर दो बार देशी हल या कल्टीवेटर से जुताई करें. वहीं, जब खेत पूरी तरह से तैयार हो जाए तब लोबिया की बुवाई करें. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि बुवाई में देरी करने से पैदावार कम होती है क्योंकि फूल आने की अवधि कम हो जाती है. लोबिया की बुवाई के लिए 20-25 किलो (अनाज और सब्जी के लिए) और हरे चारे के लिए 30-40 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर पर्याप्त होता है. पंक्तियों के बीच 45 से 60 सेमी की दूरी पर बुवाई करने पर अधिक उपज प्राप्त होती है. 

MORE NEWS

Read more!