NSC: खेती के लिए बेस्ट है फूलगोभी की ये हाइब्रिड किस्म, यहां मिलेंगे सस्ते बीज

NSC: खेती के लिए बेस्ट है फूलगोभी की ये हाइब्रिड किस्म, यहां मिलेंगे सस्ते बीज

अक्टूबर का महीना फूलगोभी की खेती के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है. अगर आप भी इस महीने में फूलगोभी की खेती करना चाहते हैं तो इसकी हाइब्रिड किस्म की खेती कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे खरीदें ऑनलाइन बीज.

फूलगोभी की खेतीफूलगोभी की खेती
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Oct 03, 2025,
  • Updated Oct 03, 2025, 11:17 AM IST

फूलगोभी एक ऐसी सब्जी है, जिसे लगभग सभी लोग पसंद करते हैं. ठंड का मौसम आते ही बाजारों में फूलगोभी की डिमांड भी बढ़ जाती है. फूलगोभी की खेती पूरे वर्ष की जाती है और फूलगोभी शीतकालीन गोभी वर्गीय सब्जियों में एक प्रमुख सब्जी है. फूलगोभी की बुवाई अक्टूबर महीने में की जाती है. वहीं, बाजार में फूलगोभी की मांग हमेशा बनी रहती है. ऐसे में अगर आप भी फूलगोभी की खेती करना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम इसकी बेस्ट हाइब्रिड किस्म का बीज बेच रहा है. आइए जानते हैं कैसे खरीदें.

यहां से खरीदें ऑनलाइन बीज

  • किसानों के बीच व्यावसायिक फसलों की खेती का रुझान तेजी से बढ़ता जा रहा है.
  • वहीं, मौजूदा समय में पूरे साल फूलगोभी की मांग बाजारों में बनी रहती है.
  • इसलिए किसान बड़े स्तर पर फूलगोभी खेती कर सकते हैं.
  • किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन फूलगोभी अनन्या व्हाइट किस्म का बीज बेच रहा है.
  • इस बीज को आप इस वेबसाइट के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं.
  • साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

अनन्या व्हाइट किस्म की खासियत

अनन्या व्हाइट फूलगोभी की एक हाईब्रिड किस्म है ,जो जल्दी तैयार हो जाती है और कम पानी में भी बेहतर पैदावार देती है. इसका रंग एकदम दूधिया सफेद होता है जो बाजार में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है, साथ ही इसके फूल आकार में बड़े होते हैं. इसकी एक खासियत ये भी है कि इसकी पत्तियां खुद ही फूल को ढक कर धूप से बचाव करती हैं, इसलिए किसानों को गोभी के फूल को धूप से बचाने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती है. इसके अलावा ये कीट और बीमारियों के प्रति भी सहनशील है.

अनन्या व्हाइट किस्म की कीमत

  • अगर आप फूलगोभी की खेती करना चाहते हैं तो अनन्या व्हाइट किस्म का बीज खरीदें.
  • इस बीज के 10 ग्राम का पैकेट आपको फिलहाल 15 फीसदी छूट के साथ 744 रुपये में मिल जाएगा.
  • इसे खरीद कर आप आसानी से फूलगोभी की खेती करके बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

फूलगोभी की कैसे करें खेती

फूलगोभी की खेती करने के लिए ध्यान रखें कि आपके खेत की मिट्टी बलुई और दोमट हो. वहीं, खेत ऐसा हो जिसमें पानी ना रुके. साथ ही फूलगोभी की रोपाई से पहले खेत की जुताई भी अच्छे से करें और गोबर की खाद भी जरूर डालें. इसके बाद आप फूलगोभी की उन्नत किस्मों के पौधे को अपने खेत में लगा दें. कुछ ही दिनों में आपकी फूलगोभी  की फसल तैयार हो जाएगी.

MORE NEWS

Read more!