NSC: हरी मिर्च की खेती से होगी बंपर कमाई, उगाने के लिए यहां से खरीदें बेस्ट किस्म के बीज

NSC: हरी मिर्च की खेती से होगी बंपर कमाई, उगाने के लिए यहां से खरीदें बेस्ट किस्म के बीज

हरी मिर्च की खेती जायद, खरीफ और रबी तीनों सीजन में होती है. यदि किसान इसकी व्यावसायिक रूप से खेती करें तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं, अगर आप भी इसकी खेती करना चाहते हैं तो इसके बेस्ट किस्म की बीज को ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

Advertisement
NSC: हरी मिर्च की खेती से होगी बंपर कमाई, उगाने के लिए यहां से खरीदें बेस्ट किस्म के बीजमिर्च की खेती

हरी मिर्च का मसालों में एक अहम स्थान है. मिर्च न केवल भोजन का एक प्रमुख हिस्सा है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है. सेहत के गुणों के खजाने से भरी मिर्च को मसाले, दवाई और अचार के लिए प्रयोग किया जाता है. इसकी खेती जायद, खरीफ और रबी तीनों सीजन में होती है. यदि किसान इसकी व्यावसायिक रूप से खेती करें तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी अक्टूबर के महीने में मिर्च की खेती करना चाहते हैं और उसके बेस्ट किस्म CT-23 का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें मिर्च के बीज

किसान अब पारंपरिक फसलों को छोड़ नकदी फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. कमाई के लिहाज से किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती करते हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन हरी मिर्च के CT-23 किस्म के बीज बेच रहा है. इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

CT-23 किस्म की खासियत

ये मिर्च की एक लोकप्रिय किस्म है. यह किस्म अपने तीखे स्वाद के लिए जानी जाती है. ये किस्म घर के अंदर या बाहर लगाई जा सकती है. इसके पौधे मजबूत और अधिक पैदावार वाले होते हैं. यह किस्म ताज़ी और सूखी दोनों तरह की मिर्च के लिए उपयुक्त है. साथ ही ये किस्म जल्दी तैयार हो जाती है.

CT-23 किस्म की कीमत

अगर आप भी मिर्च की उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो मिर्च की CT-23 किस्म की खेती कर सकते हैं. इसका 1 पैकेट फिलहाल 34 फीसदी छूट के साथ मात्र 750 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा. ऐसे में आप इस बीज को घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं और अपने घर बगीचे और खेत में उगा सकते हैं.

ऐसे करें मिर्च की खेती

मिर्च की CT-23 किस्म की खेती आप साल में कभी भी कर सकते हैं. मिर्च की खेती में देखभाल बहुत जरूरी होती है. यदि आप बुवाई करना चाह रहे हैं तो बीज खरीद कर खुद अपने यहां मिर्च की नर्सरी तैयार कर सकते हैं. वहीं, इसकी बुवाई क्यारियां बनाकर दो-दो फीट की दूरी पर करनी चाहिए. दो मेड़ो के बीच दो से 3 फीट की दूरी होनी चाहिए.

गमले में कैसे उगाएं मिर्च

गमले में मिर्च उगाने के लिए, पहले अपनी रसोई से लाल मिर्च के सूखे बीज लें और उन्हें एक दिन पानी में भिगो दें. फिर, एक गमला तैयार करें जिसमें अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और जैविक खाद या वर्मीकंपोस्ट का मिश्रण हो. मिट्टी में बीज लगभग एक इंच गहरे बोएं, थोड़ा ढक दें और नियमित रूप से पानी दें. 

POST A COMMENT