मात्र 120 रुपये में मिलेगी पहाड़ों की फेमस ये खास सोयाबीन, स्वाद और सेहत का है खजाना

मात्र 120 रुपये में मिलेगी पहाड़ों की फेमस ये खास सोयाबीन, स्वाद और सेहत का है खजाना

आपके  सुविधा के लिए SAFC India ऑनलाइन काले सोयाबीन का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप SAFC के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज के साथ ही कई प्रोडक्ट भी आसानी से मिल जाएंगे.

मात्र 120 रुपये में मिलेगी पहाड़ों की फेमस ये खास सोयाबीनमात्र 120 रुपये में मिलेगी पहाड़ों की फेमस ये खास सोयाबीन
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Feb 03, 2024,
  • Updated Feb 03, 2024, 1:12 PM IST

सोयाबीन भारत वर्ष की एक बहुत ही महत्वपूर्ण तिलहन फसलों में से एक है, इसकी खेती खरीफ के मौसम में प्रमुख रूप से की जाती है. सोयाबीन की खेती देश के कई राज्यों में होती है. विशेषकर मध्यप्रदेश में इसकी खेती प्रमुखता से की जाती है. यहां लोग इस फसल को काला सोना भी बोलते हैं. मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र में भी इस फसल की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. वहीं, पहाड़ों के फेमस काले सोयाबीन की खेती उत्तराखंड में सबसे अधिक की जाती है. इसके अलावा सोयाबीन का सेवन स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. एनीमिया की बीमारी से पीड़ित मरीजों को अक्सर डॉक्टर सोयाबीन का सेवन करने की सलाह देते हैं.

ऐसे में अगर आप भी पीले नहीं बल्कि काले सोयाबीन का सेवन करना चाहते हैं और इसका बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से काले सोयाबीन का बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें काले सोयाबीन के बीज

आपके  सुविधा के लिए SAFC India ऑनलाइन काले सोयाबीन का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप SAFC India के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज के साथ ही कई प्रोडक्ट भी आसानी से मिल जाएंगे. आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

काले सोयाबीन की जानें खासियत

काला सोयाबीन एक प्रकार का सोयाबीन है, जिसमें काला बीज आता है. इनका उपयोग आमतौर पर एशियाई व्यंजनों में किया जाता है, खासकर जापानी, चीनी और कोरियाई व्यंजनों में किया जाता है. काले सोयाबीन पौष्टिकता से भरपूर होता है. साथ ही काला सोयाबीन पहाड़ियों का पारंपरिक आहार होता है. वहीं, अक्सर लोग इसका सूप, स्टू और सलाद में उपयोग करते हैं. इसके अलावा काले सोयाबीन प्रोटीन, फाइबर और आयरन, मैग्नीशियम और विटामिन के सहित कई विटामिन और खनिजों का एक समृद्ध स्रोत है. पीली सोयाबीन की तरह, काली किस्म पौधे-आधारित प्रोटीन का एक सस्ता, संपूर्ण स्रोत है. काले सोयाबीन को अन्य फलियों की तरह ही खाने के लिए उगाया जाता है.

काले सोयाबीन की जानें कीमत

अगर आप भी काले सोयाबीन के बीज को खाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप काले सोयाबीन के बीज के 1 किलो के पैकेट को मात्र 120 रुपये में SAFC India  की वेबसाइट पर मिल जाएगी. इसे खरीद कर आप आसानी से काले सोयाबीन के बीज का स्वाद ले सकते हैं. 

MORE NEWS

Read more!