सब्सिडी वाली यूरिया की कालाबाजारी का पर्दाफाश, हरियाणा में 600 बोरी खाद जब्त

सब्सिडी वाली यूरिया की कालाबाजारी का पर्दाफाश, हरियाणा में 600 बोरी खाद जब्त

सरकार सब्सिडी वाली यूरिया की कालाबाजारी और अवैध परिवहन पर नजर रख रही है. किसानों को दी जाने वाली सरकारी सहायता को अवैध तरीके से बाजार में बेचना न सिर्फ कानूनी तौर पर अपराध है, बल्कि यह किसानों के अधिकारों का हनन भी है.

खाद की काला बाजारी पर रोक खाद की काला बाजारी पर रोक
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 08, 2025,
  • Updated May 08, 2025, 3:22 PM IST

हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस ने 600 बोरी सब्सिडी वाली कृषि-ग्रेड यूरिया जब्त की है. यह यूरिया अवैध रूप से उत्तर प्रदेश से हरियाणा भेजी जा रही थी. इस मामले में उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी एक खाद व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वॉड द्वारा की गई, जिससे कृषि विभाग में भी हड़कंप मच गया है.

यूरिया की बोरी जब्त और गिरफ्तारी

यह मामला 26 अप्रैल का है जब यमुनानगर के जगाधरी में महाराजा अग्रसेन चौक के पास एक ट्रक को रोका गया. जांच में ट्रक से 600 बोरी सब्सिडी वाली यूरिया बरामद की गई, जिसे कृषि उपयोग के लिए बनाया गया था. जांच के दौरान यह सामने आया कि यह माल उत्तर प्रदेश की एक फर्म द्वारा भेजा गया था और इसके बिल तीन अलग-अलग खाद डीलरों के नाम पर थे.

ये भी पढ़ें: कभी मधुमक्खी पालन के लिए दो बॉक्स खरीदने का भी नहीं था पैसा, आज शहद की कंपनी चलाती हैं अनीता

स्थानीय डीलरों ने किया इनकार

हालांकि, जब कृषि विभाग ने इन तीनों डीलरों से संपर्क किया तो उन्होंने हलफनामा देकर स्पष्ट किया कि उनका इस अवैध सप्लाई से कोई लेना-देना नहीं है. सभी ने यह दावा किया कि उन्होंने ऐसी कोई डील नहीं की और न ही माल मंगवाया था.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: जल्दी आने वाला है मॉनसून, इसी महीने शुरू हो सकती बरसात

सहकारी समितियों को ही मिलती है यूरिया

जांच में यह भी सामने आया कि यह यूरिया कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (KRIBHCO) द्वारा निर्मित थी और नियम के अनुसार यह केवल सहकारी समितियों के माध्यम से ही किसानों को बेची जा सकती है. लेकिन यह यूरिया निजी तौर पर और अवैध तरीके से सप्लाई की जा रही थी.

आरोपी को भेजा गया जेल

थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी वरुण गोयल, जो मेरठ का निवासी है, को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध सप्लाई के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

MORE NEWS

Read more!