हाल के दिनों में मध्य प्रदेश से खाद वितरण केंद्रों पर यूरिया वितरण में काफी गड़बड़ी और अव्यवस्था की खबरें सामने आए, जिसके बाद सीएम ने सभी कलेक्टरों को सख्त हिदायत दी कि कोई भी अव्यवस्था होने पर पूरी जिम्मेदारी उनकी मानी जाएगी. अब ऐसे में कई जगहों से खाद वितरण को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. एक ऐसा ही मामला रीवा जिले से सामने आया, जहां एसडीएम साहिबा ने गड़बड़ी पाए जाने पर दुकान सील कर दी.
रीवा जिले के कलेक्ट्रेट परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक निजी दुकान में एसडीएम वैशाली जैन ग्राहक बनकर छापा मारा और दुकानदार को महंगे दाम खाद बेचते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर दुकान संचालक को हिरासत में लेते हुए दुकान को सील कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, काफी समय से रीवा के खाद कालाबाजारी की जा रही है जिसकी शिकायत पर मंगलवार को एसडीएम वैशाली जैन पुराने बस स्टैंड स्थित सीताराम खाद भंडार (दुकान) पर चेहरा ढांककर ग्राहक बनकर पहुंची. उन्होंने दुकानदार से खाद की मांग की, जब दुकानदार निर्धारित कीमत से अधिक दाम बताएं इशारा मिलते ही पुलिस प्रशासनिक टीम तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया.
आईएसआई अधिकारी एसडीएम वैशाली जैन ने बताया कि एक ग्राहक की शिकायत पर हमने छापा मारा. निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद बेचने, रजिस्टर मेंटेन नहीं होने पर दुकान को सील किया गया है. उन्होंने बताया कि चोरहटा स्थिति वेयर हाउस से खाद के स्टॉक का मिलान किया जाएगा.
एसडीएम वैशाली जैन ने बताया कि उनकी टीम सीधे शासकीय वाहन से दुकान पर नहीं पहुंची, क्याेंकि ऐसे में दुकानदार सचेत हो जाते हैं, इसलिए वे खाद दुकान से थोड़ी दूर पहले उतरकर पैदल दुकान पहुंची और गड़बड़ी पाई. बाद में फिर पूरी टीम दुकान पर पहुंची और उसे सील किया गया.
बता दें कि इससे पहले, हाल के दिनों में रीवा और इससे सटे जिलों में खाद वितरण केंद्रों पर भगदड़, किसानों से अभद्रता और मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं. जिनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुए. वहीं, कुछ दिन पहले जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना जिले में गए थे तो वहां कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने उन्हें रोककर खाद की किल्लत का मुद्दा उठाया था. (हरिओम सिंह की रिपोर्ट)