रबी सीजन नजदीक आते ही डीएपी के लिए उमड़ी भीड़, खाद नहीं मिलने पर किसानों ने जताई नाराजगी

रबी सीजन नजदीक आते ही डीएपी के लिए उमड़ी भीड़, खाद नहीं मिलने पर किसानों ने जताई नाराजगी

DAP Demand: रबी सीजन की तैयारियों के बीच सिरसा में डीएपी खाद को लेकर किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार को 1,350 एमटी खाद पहुंचने पर केंद्रों पर लंबी कतारें लगी दिखीं. टोकन वितरण रुकने से किसानों ने नाराजगी जताई.

DAP khad demand surgeDAP khad demand surge
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 17, 2025,
  • Updated Sep 17, 2025, 1:13 PM IST

देशभर में अब तक किसान अबतक खरीफ सीजन के लिए खाद की लंबी कतारों में दिख रहे थे. लेकिन, अब रबी सीजन नजदीक आते ही किसानों में खाद जुटाने के लिए हलचल तेज हो गई है. इसकी एक बानगी हरियाणा के सिरसा जिले में भी देखने को मिल रही है. दरअसल, सिरसा में रबी सीजन की तैयारि‍यों के बीच किसानों की डीएपी खाद को लेकर बढ़ी मांग अब प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है. मंगलवार को 1,350 मीट्रिक टन खाद आने के बाद सरकारी और प्राइवेट वितरण केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हालात ऐसे बने कि किसानों को सुबह से लेकर दोपहर तक खाद के लिए भटकना पड़ा. वहीं, कृषि विभाग के मुताबिक, आज से जिले के 37 केंद्रों पर खाद का वितरण फिर से शुरू हो रहा है.

केंद्र पर देरी से बांटे गए टोकन

दि ट्र‍िब्‍यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अनाज मंडी केंद्र पर सुबह सात बजे से ही किसान कतारों में लग गए थे. कर्मचारियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर चढ़कर टोकन बांटे, लेकिन करीब 150 किसानों को टोकन देने के बाद प्रक्रिया रोक दी गई. इससे नाराज किसान मौके पर विरोध जताने लगे. दोपहर करीब 2 बजे कुछ और टोकन जारी किए गए और दूसरे केंद्रों पर वितरण शुरू हुआ, लेकिन तब तक कई किसान पूरे दिन लाइन में खड़े होकर परेशान हो चुके थे.

किसानों बोले- कई बार बि‍ना खाद के लौटे

कई किसानों ने शिकायत की कि वे इस सीजन में कई बार लाइन में लग चुके हैं, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा. कनवारपुरा के सुशील कुमार और फूलकां गांव के वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार छह घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद टोकन मिला. किसानों का कहना है कि हर बार बुवाई के सीजन में यही समस्या सामने आती है.

कृषि विभाग की किसानों को सलाह

वहीं, कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे खाद के लिए घबराएं नहीं. कृषि उप निदेशक डॉ. सुखदेव कंबोज ने कहा कि गेहूं की बुवाई में अभी दो महीने का समय है. खाद को लंबे समय तक स्टोर करना उसकी क्‍वालिटी पर असर डाल सकता है. राज्य में डीएपी और यूरिया की कोई कमी नहीं है.

खाद की इतनी खेप आ चुकी

उन्होंने बताया कि रबी सीजन के लिए 45,000 एमटी डीएपी और 1.25 लाख एमटी यूरिया की मांग पहले ही भेजी जा चुकी है और आपूर्ति जारी है. किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार खाद मिलेगी.

MORE NEWS

Read more!