Gardening Tips: गुड़हल के पेड़ में डालें यह खास पानी, हर डाली पर भर-भरकर आएंगे फूल

Gardening Tips: गुड़हल के पेड़ में डालें यह खास पानी, हर डाली पर भर-भरकर आएंगे फूल

अगर आप चाहते हैं कि आपके बगीचे या गमले में लगे गुड़हल का पौधा हर मौसम में फूलों से लदा रहे, तो चावल का पानी एक बेहतरीन और आसान उपाय है. यह सस्ता भी है, घर पर हमेशा उपलब्ध भी और पूरी तरह सुरक्षित भी. सही तरीके से इस्तेमाल करने पर गुड़हल का पौधा भर-भरकर फूल देगा और आपका बगीचा रंग-बिरंगे फूलों से महक उठेगा.

Hibiscus Plant CareHibiscus Plant Care
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 22, 2025,
  • Updated Sep 22, 2025, 7:17 AM IST

गुड़हल का पौधा भारतीय घरों और बगीचों में बहुत आम है. यह न केवल सजावटी पौधा है बल्कि आयुर्वेद में भी इसका विशेष महत्व माना जाता है. गुड़हल के फूल भगवान गणेश और मां काली को चढ़ाने के लिए भी उपयोग होते हैं. लेकिन अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उनका गुड़हल का पौधा घना और हरा-भरा तो है, लेकिन फूल बहुत कम आते हैं. अब जबकि ऐसे में घरेलू उपाय के रूप में चावल का पानी पौधे को भरपूर पोषण देकर इसमें फूलों की संख्या को बढ़ा सकता है. 

क्यों फायदेमंद है चावल का पानी?

अगर आप चाहते हैं कि आपके बगीचे या गमले में लगे गुड़हल का पौधा हर मौसम में फूलों से लदा रहे, तो चावल का पानी एक बेहतरीन और आसान उपाय है. यह सस्ता भी है, घर पर हमेशा उपलब्ध भी और पूरी तरह सुरक्षित भी. सही तरीके से इस्तेमाल करने पर गुड़हल का पौधा भर-भरकर फूल देगा और आपका बगीचा रंग-बिरंगे फूलों से महक उठेगा. चावल धोने या पकाने के बाद जो पानी बचता है, उसमें स्टार्च, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन बी, कैल्शियम और कई तरह के मिनिरल्‍स पाए जाते हैं. यह पोषक तत्व पौधों के लिए प्राकृतिक खाद का काम करते हैं. चावल का पानी पौधे की जड़ों को ऊर्जा देता है और मिट्टी में मौजूद माइक्रोबैक्‍टीरिया की संख्या बढ़ाकर उसे उपजाऊ बनाता है. यही कारण है कि इसे पौधों का नेचुरल बूस्टर कहा जाता है. 

गुड़हल पर इस पानी के फायदे

  • चावल के पानी में मौजूद पोषक तत्व कली बनने की प्रक्रिया को तेज करते हैं, जिससे पौधे पर ज्यादा फूल आते हैं. 
  • यह पानी पत्तियों को पोषण देकर उन्हें गहरा हरा और चमकदार बनाता है. 
  • नियमित रूप से चावल का पानी डालने से मिट्टी मुलायम रहती है और उसमें नमी भी बरकरार रहती है. 
  • यह पूरी तरह ऑर्गेनिक है, जिससे मिट्टी और पौधे पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता.
  • चावल का पानी पौधे की इम्‍युनिटी को मजबूत करता है और फंगस व कीट लगने की संभावना भी कम होती है. 

कैसे करें प्रयोग, क्‍या है तरीका

जब भी आप चावल धोते हैं, उस पानी को फेंकने की बजाय एक बर्तन में इकट्ठा कर लें और ठंडा होने पर पौधे की जड़ों में डाल दें. अगर आपने चावल उबालकर पानी निकाला है, तो उसका तापमान सामान्य होने पर ही प्रयोग करें. हफ्ते में 1 से 2 बार यह प्रक्रिया करें. ध्यान रखें कि पानी बहुत गाढ़ा या नमकीन न हो, क्योंकि नमक पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप इस पानी को सुबह या शाम प्रयोग करेंगे तो नतीजे बेहतर मिलेंगे. 

ऐसे करें एक्‍स्‍ट्रा केयर

गुड़हल को केवल चावल का पानी देने से ही नहीं, बल्कि अन्य साधारण उपायों से भी भरपूर फूल मिल सकते हैं. पौधे को ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 5–6 घंटे धूप मिल सके. हर 15–20 दिन में पौधे की हल्की छंटाई करें, ताकि नई टहनियां निकलें और फूलों की संख्या बढ़े. महीने में एक बार घर का बना ऑर्गेनिक खाद जैसे कम्पोस्ट, गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्‍ट भी डालें.मिट्टी की सतह को समय-समय पर ढीला करते रहें ताकि जड़ों को ऑक्सीजन मिलती रहे. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!