
हमारे किचन में घी का होना बहुत आम बात है. यहां हर खाने में घी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है. लोग खाने को स्वादिष्ट और सेहतमंद बनाने के लिए घी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर घी ही नकली हो तो इसका बुरा असर सेहत पर देखने को मिलता है. आज के समय में बाजारों में नकली घी मिलना बहुत आम बात है. हर कोई शुद्धता का दावा कर नकली या मिलावटी घी बेच रहा है. इससे बचने के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी कि FSSAI समय-समय पर लोगों को आगाह करता. एफएसएसएआई बताता है कि कैसे असली और नकली की पहचान कर सकते हैं और मिलावटी सामान खरीदने से बच सकते हैं. इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे मिलावटी घी के बारे में जिसमें आलू या शकरकंद मिलाकर बाजार में बेचा जा रहा है.
घी हर उम्र के लोगों के लिए दवा की तरह काम करता है. ऐसे में इसकी मांग हमेशा बाजार में बनी रहती है. जिसके कारण इसकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है, जो गाय की नस्ल और उसकी उम्र पर निर्भर करती है. महंगा होने के कारण हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है. इसका फायदा उठाकर कुछ लोग बाजार में मिलावटी घी सस्ते दाम में बेचते हैं.
मिलावटी घी बहुत ही कम लागत में तैयार हो जाता है. जिससे इसे दूसरों से कम कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे में लोग बिना सोचे-समझे सस्ते घी का कीमती फायदा उठाने के लिए तैयार हो जाते हैं. लेकिन मिलावटी घी से शरीर को फायदा नहीं पहुंचता, उल्टा नुकसान हो सकता है. ऐसे में FSSAI ने नकली घी की पहचान करने का बेहद आसान तरीका शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: मिलावटी नमक की घर में करें जांच, अभी आजमाएं ये देसी नुस्खा
घी में मिलावट करने के लिए सब्जी का तेल, पिघला हुआ मक्खन, डालडा और घटिया तेलों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा इसमें मसले हुए आलू और शकरकंद भी मिलाए जाते हैं. ताकि इसके रंग को पीला किया जा सके. बाजार में पीला दिखने वाला घी आसानी से बिक जाता है. जिस वजह से लोग घी में पीले रंग का भी मिलावट करते हैं. ऐसे में आइए जानते है असली और नकली घी के बीच के अंतर को कैसे पहचाने.
FSSAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को असली और नकली घी की पहचान करने का तरीका बताया है. इसके लिए दो अलग-अलग कांच के गिलास में दो तरह के घी रखें. दोनों घी में आयोडीन के घोल की 2-3 बूंदें डालें. इसके बाद आप देख पाएंगे कि एक घी का रंग पहले जैसा ही है. वहीं अगर दूसरे गिलास में रखे घी का रंग बदल गया है तो समझ लें कि उसमें मिलावट की गई है.
ये भी पढ़ें: धान का बीज असली है या नकली? घर में इस आसान विधि से कैसे करें पहचान