अगर आप एक किसान हैं जिन्होंने हाल ही में खेती के क्षेत्र में कदम रखा है तो आपकी प्रयॉरिटी या पहली कोशिश रहती होगी फसल की पैदावार को ज्यादा से ज्यादा बढ़े और लागत को कम किया जा सके. खेती और किसानी में अक्सर ऐसी छोटी-छोटी बातें होती हैं जिनका प्रयोग करके आप अपनी उपज को बढ़ा सकते हैं और इस पर आने वाली लागत को भी कम कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी इन प्राथमिकताओं पर खरे उतरेंगे.
किसी भी फसल से पहले एक सही फसल प्रबंधन योजना आपके कृषि कामों को आसान बनाएगी. साथ ही उपज बढ़ाने में मदद भी कर सकती है. आपको कौन सी फसल उगानी है, उसके लिए मिट्टी कैसी होनी चाहिए, मौसम कैसा सही रहेगा, बीज कहां से मिलेंगे, सिंचाई का कौन सा तरीका सही रहेगा और कीट प्रबंधन कैसा होना चाहिए, इन सारी जानकारियों को बेहतर प्रबंधन में शामिल करना चाहिए.
खेती के सही उपकरणों में निवेश करने से आपको लंबे समय में समय और पैसा दोनों की बचत हो सकती है. उदाहरण के लिए, GPS-बेस्ड गाइडेंस या फिर फसल कटाई या सिंचाई के उपकरणों का सही प्रयोग करने से आपको फसलों की सही जानकारी, उर्वरकों और कीटनाशकों के सही प्रयोग, सिंचाई का सही तरीका पता करने में मदद मिलती है. इससे समय भी बचेगा और आपकी स्किल भी बढ़ेगी.
एक किसान के तौर पर मिट्टी के स्वास्थ्य की निगरानी सबसे महत्वपूर्ण काम है. स्वस्थ मिट्टी एक स्वस्थ और उत्पादक खेत की नींव है. साथ ही यह आपकी फसलों की वृद्धि और विकास के लिए भी जरूरी है. कई किसान ऐसे भी हैं जो अपनी मिट्टी की उचित देखभाल और प्रबंधन करने में लापरवाही करते हैं. इससे कई तरह की समस्याएं पैदा होती है. आखिर में फसल की पैदावार कम हो जाती है और कोई फायदा भी हासिल नहीं हो पाता.
सही बीज न केवल फसल की पैदावार निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं बल्कि वे उपज के स्वास्थ्य और गुणवत्ता पर भी बहुत बड़ा असर डालते हैं. एक किसान के तौर पर यह बहुत जरूरी है कि आप पूरी रिसर्च करके उन बीजों को चुनें जो आपके खेत की खास जरूरतों के लिए सही साबित हो सकें.
कीट और रोग प्रबंधन खेती और बागवानी का एक महत्वपूर्ण पहलू है. ये दोनों ही मुद्दे आपकी फसलों के स्वास्थ्य और उत्पादकता को बहुत प्रभावित कर सकते हैं. यूं तो कीटों और बीमारियों को पूरी तरह से खत्म करना असंभव है, लेकिन ऐसी कई प्रभावी रणनीतियां हैं जिनका उपयोग करके आप अपने पौधों पर उनके प्रभाव को कम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-