रबी सीजन शुरू हो चुका है और रबी सीजन के फसल बीमा के लिए किसान जल्दी में हैं. इसके लिए वे जल्दी में आवेदन भी कर रहे हैं क्योंकि मौसम का क्या भरोसा. अगर आप भी किसान हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए. इस आवेदन को भरते समय कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है. इसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फसल बुआई का सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म आदि शामिल हैं. अगर आप फसल बीमा ( जिसे महाराष्ट्र में पिक बीमा कहते हैं) के दौरान फसल का निरीक्षण ऑनलाइन नहीं कर पाते हैं, तो आपको इसका सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होता है. इस फॉर्म को भरने के लिए आपको उसे डाउनलोड करके भरना होता है. फिर उसे अपलोड करना होता है. तो आइए इस पूरे प्रोसेस को समझ लेते हैं.
इस सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म को पिक पेरा सर्टिफिकेट कहा जाता है जो रबी और खरीफ दोनों सीजन के लिए जरूरी है. किसान जिस भी सीजन में फसल बीमा ले रहा है, उस सीजन में बोई गई फसल का यह फॉर्म यानी कि पत्र साथ में देना होगा. आइए जानें कि इस सेल्फ डिक्लेरेशन लेटर यानी कि फॉर्म को कैसे डाउनलोड किया जाता है. इस फॉर्म को डाउनलोड करना बहुत आसान है. यहां तक कि आप इसे अपने मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में PM फसल बीमा योजना के लिए एक अरब 6 करोड़ रुपये मंजूर, कृषि मंत्री ने दी जानकारी