कुछ गलतियों से बर्बाद हो जाएगी खड़ी फसल, कैसे पता करें धान काटने का सही समय?

कुछ गलतियों से बर्बाद हो जाएगी खड़ी फसल, कैसे पता करें धान काटने का सही समय?

इन दिनों देश के अधिकांश इलाकों में मॉनसून जाते-जाते अपनी छाप छोड़ रहा है. कई राज्यों में बारिश की वजह से खड़ी फसल बर्बाद हो रही है. अगर आप धान के किसान हैं तो इन दिनों खास बातों का ध्यान रखना है नहीं तो फसल बर्बाद हो सकती है.

damage cropsdamage crops
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Oct 08, 2025,
  • Updated Oct 08, 2025, 12:26 PM IST

हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग धान की कटाई करने के लिए तैयार हैं. खरीफ सीजन वाली फसलें कटाई के लिए तैयार होने जा रही हैं इसमें धान खास है. देश के अधिकांश इलाकों में धान की कटाई शुरू भी गई है तो वहीं कुछ किसानों को अभी भी कटाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. इससे हटकर बादलों ने भी अपना डेरा जमाए रखा है जो कभी भी आफत की बारिश बरसा कर खड़ी फसल बर्बाद कर सकता है. आप भी किसान हैं तो धान की कटाई जल्दी निपटा लें, ताकि बेमौसम बारिश से फसलों की सुरक्षा कर सकें. बहुत से किसानों की परेशानी ये है कि उन्हें पता नहीं है कि धान की कटाई करने का सही समय क्या होता है?

कब करें धान की कटाई

सही समय पर धान की कटाई करना किसानों के लिए फायदेमंद होने वाला है. आपको बता दें कि आप पौधे की पत्तियां देखकर पता कर सकते हैं कि धान की कटाई कब करनी है. सबसे पहले देखें अगर पत्तियां पीली पड़ने लगें तो इसकी बालियों पर गौर करें. बालियों को तोड़कर देखें अगर अंदर दाने परिपक्व हो गए हैं और वे दूधिया नहीं हैं तो आप कटाई कर सकते हैं. अगर दानों में अभी भी दूधियापन नजर आ रहा है तो 3-4 दिन और रुक सकते हैं. 

इन गलतियों से बचें

धान काटने की तैयारी करने वाले किसानों को कुछ खास गलतियों से बचना चाहिए नहीं तो उनकी पूरी फसल तैयार होने के बाद भी बर्बाद हो सकती है. धान की खेती के लिए भरपूर पानी की जरूरत होती है, लेकिन जब फसल तैयार हो जाए तो पानी ही इसका दुश्मन बन जाता है. जब धान की फसल तैयार होने लगती है तो इसको और अधिक देखभाल की जरूरत पड़ती है. आइए जान लेते हैं कि कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: PM Kisan: बाढ़ से जूझते किसानों के लिए 21वीं किस्त जारी, खाते में आए 171 करोड़ रुपये

  • इन दिनों बेमौसम बारिश से धान की फसल बर्बाद हो सकती है. मौसम का पूर्वानुमान लें अगर बारिश होने वाली है और फसल तैयार है तो कटाई में देरी ना करें.
  • फसल काटने के बाद खलिहान में रखें और बारिश से बचाने के इंतजाम भी पूरे करें
  • फसल को पूरी तरह से पकने का इंतजार ना करें, अधिक पकने के बाद दाने खेत में ही झड़ सकते हैं

अगर इन बातों को नजरंदाज कर दिया तो फसल नुकसान हो सकता है. धान की कटाई के बाद इसको सुरक्षित रखने की व्यवस्था करें. खेत की मेड काटकर रखें क्योंकि अगर बेमौसम बारिश हो भी जाए तो खेत में पानी ना भरने पाए. इन तमाम बातों का ध्यान रखते हैं तो धान की फसल को सुरक्षित तैयार कर पाएंगे.

MORE NEWS

Read more!