Health Tips: गर्मी में लू से कैसे बचें, अपनाएं ये आसान और असरदार उपाय

Health Tips: गर्मी में लू से कैसे बचें, अपनाएं ये आसान और असरदार उपाय

गर्मियों में सावधानी ही सुरक्षा है. थोड़ी सी सतर्कता अपनाकर हम लू जैसी खतरनाक स्थिति से बच सकते हैं. खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें. अगर किसी को लू लगे तो समय पर उपचार जरूर करवाएं और हेल्पलाइन नंबर 108/102 की सुविधा का लाभ उठाएं.

लू से बचने के लिए आज हे अपनाएं ये उपायलू से बचने के लिए आज हे अपनाएं ये उपाय
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 13, 2025,
  • Updated May 13, 2025, 3:48 PM IST

गर्मियों का मौसम अपने साथ चिलचिलाती धूप और लू जैसी गंभीर समस्याएं लेकर आता है. इस मौसम में खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती बन जाता है. खासकर उन लोगों के लिए जो खेतों, सड़कों या खुले स्थानों पर काम करते हैं, जैसे किसान, मजदूर, सफाईकर्मी आदि. इनके लिए लू का खतरा कहीं अधिक होता है. इसलिए इस मौसम में सावधानी बेहद जरूरी है.

लू क्यों है खतरनाक?

लू एक तरह की गर्म हवा होती है जो खासतौर पर दोपहर के समय चलती है. जब तापमान बहुत अधिक हो जाता है, तब यह गर्म हवा शरीर का तापमान भी तेजी से बढ़ा देती है. इससे सिर दर्द, चक्कर आना, उल्टी, बेहोशी और यहां तक कि मौत तक हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि हम लू से बचने के उपाय समय रहते जानें और उन्हें अपनाएं.

तुरंत मदद के लिए कॉल करें

अगर किसी को लू लग जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. आप तुरंत 108 या 102 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में जाकर भी तुरंत इलाज करवाया जा सकता है. समय पर इलाज होने से जान बचाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: कोयंबटूर में विल्‍ट रोग से प्रभावित नारियल के लाखों पेड़ काटे गए, किसान बोले, सरकार बढ़ाए मुआवजा 

लू से बचने के आसान उपाय

गर्मी और लू से बचने के लिए कुछ आसान से उपाय अपनाकर हम खुद को सुरक्षित रख सकते हैं:

धूप से बचें और छाया में रहें

जहां तक हो सके दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर के अंदर ही रहें. अगर बाहर जाना जरूरी हो तो छायादार रास्तों का इस्तेमाल करें.

सुबह या शाम के समय बाहर निकलें

अगर काम करना ही है तो कोशिश करें कि वह काम सुबह जल्दी या शाम को सूरज ढलने के बाद करें, ताकि सीधी धूप से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: आम के दाम में कमी तो लीची 400 रुपये के पार, फलों का हो रहा बेहतर कारोबार

हल्के और ढीले कपड़े पहनें

गर्मियों में सूती, हल्के रंग के और ढीले कपड़े पहनना चाहिए. इससे शरीर को ठंडक मिलती है और पसीना भी जल्दी सूखता है.

सिर को ढक कर रखें

बाहर जाते समय छाता, टोपी या गमछे का प्रयोग जरूर करें. इससे सिर पर सीधी धूप नहीं लगती और लू का खतरा कम हो जाता है.

पानी और तरल चीजें ज्यादा पिएं

गर्मी में शरीर से ज्यादा पसीना निकलता है, जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है. ऐसे में अधिक से अधिक पानी पिएं. साथ ही नींबू पानी, लस्सी, छाछ और ओआरएस का सेवन करें.

मौसमी फल और सब्जियां खाएं

गर्मी के मौसम में तरबूज, खीरा, संतरा, मूली, टमाटर जैसी चीजें ज्यादा खाएं. इनमें पानी की मात्रा अधिक होती है जो शरीर को ठंडा रखती है.

MORE NEWS

Read more!