आधार प्राधिकरण UIDAI ने मुफ्त आधार अपडेट करने की समयसीमा को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. प्राधिकरण ने सभी आधार यूजर्स को बड़ी राहत देते हुए मुफ्त आधार अपडेट करने की समयसीमा 14 जून 2024 तक के लिए बढ़ा दी है. अभी तक 14 मार्च डेडलाइन तय थी. प्राधिकरण ने ऐसे यूजर्स को आधार अपडेट करना जरूरी बताया है, जिन्हें आधार बनवाए 10 साल हो गए हैं. मुफ्त आधार अपडेट सेवा केवल ऑनलाइन उपलब्ध है, ऑफलाइन अपडेट कराने पर तय शुल्क देना होगा.
आधार प्राधिकरण UIDAI की सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की गई पोस्ट के अनुसार यूआईडीएआई ने मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड सुविधा 14 जून 2024 तक बढ़ा दी है. लाखों आधार धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए यह मुफ्त सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. यूआईडीएआई लोगों को अपने आधार में दस्तावेजों को अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
आधार बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी के आधार पर भारतीय लोगों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है. आधार यूजर के बायोमेट्रिक्स से जुड़ा होने के चलते चोरी या फर्जीवाड़े का खतरा रहता है. इसलिए आधार को अपडेट रखना जरूरी है.
यदि आपका आधार 10 साल से अधिक समय से पहले जारी किया गया है और कभी अपडेट नहीं किया गया है. ऐसे यूजर्स को आधार प्राधिकरण ने उनकी डेमोग्राफिक जानकारी को फिर से अपडेट करने यानी पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण दस्तावेज अपलोड करने को कहा है.