PHOTOS: पौधों को कीटों से सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल करें ये पांच प्राकृतिक कीटनाशक, होगा फायदा

टिप्स और ट्रिक्स

PHOTOS: पौधों को कीटों से सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल करें ये पांच प्राकृतिक कीटनाशक, होगा फायदा

  • 1/6

अगर आप भी गार्डनिंग के शौकीन हैं और आपके पौधे कीटों की वजह से खराब हो जाते हैं तो आप  बिना केमिकल का इस्तेमाल किए पने इनडोर और आउटडोर प्लांट्स को कीटों से बचा सकते हैं. इसके आप अपने पौधों के लिए प्राकृतिक कीटनाशकों का इस्तेमाल कर कर सकते हैं. दरअसल इसके लिए आप अपने घर में ही मौजूद चीजों से ही प्राकृतिक कीटनाशक स्प्रे तैयार कर सकते हैं.

 

 

 

 

 

  • 2/6

घर के गार्डन में लगे पौधे पर अगर कीट लग रहे हैं तो आप प्राकृतिक कीटनाशकों का इस्तेमाल कर कर सकते हैं. इसके लिए आप एक बोतल में 5 कप डिश सोप को 4 कप पानी के साथ मिलाएं और घोल बनाकर पौधों पर स्प्रे करें इसके आपका पौधा हरा भरा और ताजा रहेग

  • 3/6

नीम के बीज से निकला तेल एक शक्तिशाली प्राकृतिक कीटनाशक है, इसके कारण यह ऑर्गेनिक गार्डन के लिए बेहतर संसाधन है. इसका इस्तेमाल आप घर में लगे पौधे के साथ ही विभिन्न प्रकार के आम के बगीचे के कीटों के लिए भी प्रभावी होता है. इसके इस्तेमाल से पौधे पर लगा फफूंदी और अन्य कीटों और संक्रमणों से बचाव होता है.

 

 

 

 

  • 4/6

पाइरेथ्रम स्प्रे प्राकृतिक कीटनाशक सूखे गुलदाउदी के फूलों से बनाया जाता है. इसका स्प्रे बनाने के लिए आप इसके पाउडर को पानी और डिश सोप के साथ मिलाएं. पाइरेथ्रम स्प्रे उड़ने वाले कीड़ों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए कई पेस्ट कंट्रोल कंपनियां इसका उपयोग मच्छरों के लिए करते हैं.

 

 

 


 

  • 5/6

काली मिर्च स्प्रे का भी आप गार्डेन में लगे पौधे पर कीटों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच काली मिर्च, डिश सोप की 6 बूंदें और 1 गैलन पानी का घोल बनाएं और अपने पौधों पर इसका स्प्रे डालें. इससे आपके पौधे पर लगे कीट खतम हो जाएंगे.

 

 

 

 

 
 

  • 6/6

पौधे की पत्ती को खराब करने वाले कीड़ों को पौधे से हटाने के लिए आप तंबाकू से बने घोल का प्रयोग कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए 1 गैलन पानी में 1 कप सूखे, क्रश्ड किए हुए तंबाकू के पत्तों को भिगोकर निकोटीन की चाय बनाएं. 30 मिनट के बाद इसे छान लें और मिश्रण को सीधे पत्तियों पर स्प्रे डालें इससे पौधे पर लगे कीड़े मर जाएंगे.