फसल की सुरक्षा किसान के लिए महत्वपूर्ण विषय बन चुका है. अब तक किसान अब तक फसल की छुट्टा पशुओं से सुरक्षा के लिए कटीले तार और झटका मशीन का उपयोग करता रहा है लेकिन इन दोनों ही तरीकों को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गलत बताया है. वही अब सौर ऊर्जा के उपयोग से सोलर फेंसिंग(Solar fencing) को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. कोई भी छुट्टा जानवर सौर बाड़ के संपर्क में आने से 12 बोल्ट के झटके से फसलों से दूर चला जाता है जिससे न तो फसल को नुकसान होता है और नहीं जानवर के स्वास्थ्य को. मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत सोलर फेंसिंग का प्रस्ताव तैयार किया गया है. अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि प्रस्ताव जल्द कैबिनेट के पास भेजा जाएगा जिसके बाद छुट्टा पशुओं की समस्या से परेशान किसानों को सोलर फेंसिंग लगाने पर अनुदान मिल सकेगा.
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत सोलर फेंसिंग लगाने पर जल्द ही किसानों को सरकार अनुदान देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. राजस्थान ,तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश के किसान बड़े पैमाने पर सोलर फेंसिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं. वही अब उत्तर प्रदेश में भी इस स्कीम का अध्ययन करके प्रस्ताव तैयार किया गया है.
सोलर फेंसिंग के तहत सौर ऊर्जा व बैटरी लगाने का खर्च 1.43 लाख प्रति हेक्टेयर आता है. सरकार लघु सीमांत किसानों को योजना के दायरे में रखते हुए लागत पर 60 फ़ीसदी अनुदान देगी. 12 वोल्ट का करंट पशु और मानव दोनों के लिए नुकसानदायक नहीं है. इससे पशुओं पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा और वह खेत की तरफ नहीं आएंगे. पशुओं के बाड़ को छूते ही सायरन बजेगा तो दूर भाग जाएंगे. वही इससे आसपास के किसानों को भी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें :Paddy procure: धान खरीद के लिए किसान घर बैठे कराएं अपना रजिस्ट्रेशन, जानें तरीका
छुट्टा व जंगली पशुओं से किसान की फसल को बचाने के लिए मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत सोलर फेंसिंग योजना को पहले चरण में बुंदेलखंड के 7 जिलों में लागू करने की तैयारी है. यहां पर किसान छुट्टा पशुओं से ज्यादा परेशान है. पहले चरण में ₹50 करोड़ की बजट की तैयारी है. किसान को इस प्रोजेक्ट के तहत बैटरी, वायर, खम्भे, स्टार्टर ,सोलर पैनल व सायरन लगाना होगा. तार कसने के लिए खंभे की एक दूसरे से दूरी 5 मीटर की होनी चाहिए. वहीं जमीन से तार डेढ़ मीटर से 2.10 मीटर ऊंचाई पर क्षैतिज तारों की 7 से 9 लाइने लगाई जाएंगी. एक हेक्टेयर में 400 मीटर तार की बाड़ लगानी होगी जिन किसानों ने सोलर पंप योजना का लाभ लिया है उन्हें यह प्लांट लगाने में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें : Luxury diet: अच्छी नस्ल का सीमन तैयार करने के लिए यहां सांड और भैंसों को दी जाती है लग्जरी खुराक