
बीते कुछ सालों में खेती को घाटे का सौदा बनाने में फसल में लगने वाले रोगों और कीटों के प्रकोप ने अहम भूमिका निभाई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. ऐसी परिस्थिति में इन परेशानियों से निपटने में आधुनिक तकनीक अहम रोल निभा रहा है. यही वजह है कि सरकार ने किसानों के लिए कई मोबाइल ऐप्स भी लॉन्च किए हैं. इसी क्रम में क्रॉप डॉक्टर ऐप भी लॉन्च किया गया है. मालूम हो कि मौजूदा वक्त में बहुत सारे ऐसे किसान हैं जो कृषि मोबाइल ऐप की मदद से खेती में काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
दरअसल, देश के किसान ऐप के माध्यम से खेती के लिए कृषि यंत्र, मौसम की जानकारी, फसल से जुड़ी अपडेट्स, कृषि से संबंधित नई तकनीक, पशुपालन, सरकारी योजना और सरकारी सब्सिडी आदि की जानकारी घर बैठे मोबाइल फोन के जरिए ले पा रहे हैं. ऐसे में आइए आज विस्तार से जानते हैं आखिर क्रॉप डॉक्टर ऐप क्या है? क्रॉप डॉक्टर ऐप से किसानों को क्या फायदा मिलता है? साथ ही क्रॉप डॉक्टर ऐप कैसे काम करता है?-
क्रॉप डॉक्टर ऐप किसानों के लिए बनाई गई एक खास एप्लीकेशन है. ये ऐप हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में उपलब्ध है. इस ऐप में किसान फसलों के किस्म और फसलों में होने वाली बीमारियों की तस्वीरें शेयर करते हैं. एप्लीकेशन फसलों में लगने वाले रोग, कीट और पोषक तत्वों की कमी की जानकारी के साथ उसका समाधान उपलब्ध कराता है. वहीं, क्रॉप डॉक्टर ऐप टू वे कम्युनिकेशन के रूप में काम करता है. जिसमें किसान अपनी समस्याएं पोस्ट कर सकते हैं और क्रॉप डॉक्टर ऐप से जुड़े कृषि एक्सपर्ट समाधान और जानकारी देते हैं.
क्रॉप डॉक्टर ऐप से किसानों को कई फायदे मिलते हैं. दरअसल, क्रॉप डॉक्टर ऐप फसलों की बीमारियों और उसके समाधान के अलावा चरवाहों, पशुधन प्रजनकों, डेयरी श्रमिकों, कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों, व्यापारियों और कृषि से संबंधित क्षेत्रों में काम करने वाले अन्य लोगों को कृषि से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराता है. इस कृषि ऐप के माध्यम से किसान मिट्टी के प्रकार, सिंचाई के संसाधन, खेती के उपकरण किराए पर लेने की सुविधा, किसानों की मशीनरी की जानकारी, किसान केंद्रित सेवा, उत्पादन और सुरक्षा के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराता है. जिससे फसल को कीटों और बीमारियों से कम नुकसान होता है और उपज बढ़ाता है.
क्रॉप डॉक्टर ऐप विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की मदद से तैयार किया गया है. इस ऐप को इस्तेमाल करने से पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ता है. वहीं, क्रॉप डॉक्टर ऐप टू वे कम्युनिकेशन के रूप में काम करता है. जिसमें किसान अपनी समस्याएं पोस्ट कर सकते हैं. एप्लीकेशन से जुड़े कृषि एक्सपर्ट समाधान देते हैं. ऐसे में किसानों को समय पर और सटीक जानकारी मिल जाती है.