खेती के लिए सबसे भरोसेमंद साथी, STIHL वाटर पंप – WP 300, WP 600 और WP 900

खेती के लिए सबसे भरोसेमंद साथी, STIHL वाटर पंप – WP 300, WP 600 और WP 900

खेती के लिए सबसे बेहतरीन समाधान- जानिए कैसे STIHL के पेट्रोल वॉटर पंप (WP 300, WP 600, WP 900) से करें बिना बिजली के आसान और तेज सिंचाई, मजबूत निर्माण और 2 साल की वारंटी के साथ.

वाटर पंपवाटर पंप
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Apr 30, 2025,
  • Updated Apr 30, 2025, 12:17 PM IST

अगर आप खेतों की सिंचाई के लिए एक ऐसा पंप ढूंढ रहे हैं जो मजबूत हो, लंबे समय तक चले और बिजली पर निर्भर न हो, तो STIHL वॉटर पंप आपके लिए एकदम सही विकल्प है. यह पंप खासतौर पर किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, ताकि वे किसी भी इलाके से – चाहे वह नदी, तालाब, झील या कुआं हो – आसानी से पानी खींचकर अपने खेतों तक पहुंचा सकें.

पेट्रोल से चलने वाले पंप, बिजली की जरूरत नहीं

STIHL के वॉटर पंप पेट्रोल से चलते हैं, जिससे उन्हें बिजली की जरूरत नहीं पड़ती. इसका मतलब है कि आप इन्हें किसी भी दूर-दराज के खेत में भी आराम से चला सकते हैं. इन पंपों की खास बात यह है कि इन्हें पहाड़ी और ढलान वाले इलाकों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

हाई पावर और मजबूत क्षमता

STIHL वॉटर पंपों में इतनी ताकत है कि ये काफी ऊंचाई तक पानी चढ़ा सकते हैं. इससे खेत चाहे ऊंचाई पर हो या नीचे, सिंचाई में कोई दिक्कत नहीं होती.

ये भी पढ़ें: Milk Production: गर्मी शुरू होते ही होने लगती है दूध की कमी, जानें कैसे पूरी की जाती है डिमांड

ईंधन की बचत करने वाला इंजन

इनमें EURO V टेक्नोलॉजी वाला इंजन लगा होता है, जो कम पेट्रोल में ज्यादा पावर देता है. यानी कम खर्च में बेहतर काम.

चलाने में आसान

इनका डिज़ाइन बहुत ही हल्का और कॉम्पैक्ट है. इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बहुत आसान है.

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर राकेश टिकैत का बयान, पानी रोकने के ट्रैक्टर में मिट्टी भरकर पहुंचेंगे बॉर्डर

लो-ऑयल सेफ्टी फीचर

अगर पंप में तेल कम हो जाए, तो ये खुद-ब-खुद बंद हो जाता है. इससे इंजन सुरक्षित रहता है और उसकी लाइफ ज्यादा लंबी होती है.

कंपन-रोधी प्रणाली

पंप चलते समय बहुत कम वाइब्रेशन होता है, जिससे इन्हें चलाना आरामदायक और सुरक्षित बनता है.

मजबूत और टिकाऊ डिजाइन

इन पंपों में कास्ट आयरन इम्पेलर और मेटल फ्रेम लगाया गया है, जिससे ये लंबे समय तक चलते हैं.

स्टोर करना आसान

इनका आकार छोटा और कॉम्पैक्ट है, जिससे इन्हें इस्तेमाल न होने पर कम जगह में भी रखा जा सकता है.

मॉडल्स और उनकी टेक्निकल जानकारी

WP 300 छोटे और मध्यम खेतों के लिए एक लाभकारी विकल्प है. जिसकी मदद से किसान कब समय और कम खर्च में अपना काम आसानी से कर सकते हैं.

  • इंजन क्षमता: 212 सेमी³
  • पावर: 6 HP
  • पंप साइज: 2 इंच
  • जल प्रवाह: 616 लीटर/मिनट
  • पंपिंग ऊंचाई: 33 मीटर
  • वजन: 26 किलोग्राम
  • ईंधन टैंक: 3.61 लीटर
  • सक्शन ऊंचाई: 7 मीटर

WP 600 बड़े खेतों के लिए सही विकल्प है. जहां किसानों को लंबे समय तक काम करने में किसानों की मदद करता है.

  • इंजन क्षमता: 212 सेमी³
  • पावर: 6 HP
  • पंप साइज: 3 इंच
  • जल प्रवाह: 1,050 लीटर/मिनट
  • पंपिंग ऊंचाई: 31 मीटर
  • वजन: 29 किलोग्राम
  • ईंधन टैंक: 3.61 लीटर
  • सक्शन ऊंचाई: 7 मीटर

WP 900 सबसे पावरफुल मॉडल है. यह सीमांत और बड़े जोत वाले किसान आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

  • इंजन क्षमता: 252 सेमी³
  • पावर: 7 HP
  • पंप साइज: 4 इंच
  • जल प्रवाह: 1,567 लीटर/मिनट
  • पंपिंग ऊंचाई: 34 मीटर
  • वजन: 38 किलोग्राम
  • ईंधन टैंक: 4.01 लीटर
  • सक्शन ऊंचाई: 6.5 मीटर

MORE NEWS

Read more!