2025 के आखिरी महीने में Sonalika Tractors ने रचा इतिहास, बेचे रिकॉर्ड 12,392 ट्रैक्टर, पढ़ें डिटेल

2025 के आखिरी महीने में Sonalika Tractors ने रचा इतिहास, बेचे रिकॉर्ड 12,392 ट्रैक्टर, पढ़ें डिटेल

Sonalika Tractors Sale December 2025: सोनालीका ट्रैक्टर्स ने दिसंबर 2025 में अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री दर्ज कर नया रिकॉर्ड बना लिया है. कंपनी का कहना है कि रबी सीजन में बढ़ी बुआई और किसानों के सकारात्मक रुख से ट्रैक्टरों की मांग को मजबूती मिली है.

Sonalika Tractors December 2025 Sales RecordSonalika Tractors December 2025 Sales Record
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 03, 2026,
  • Updated Jan 03, 2026, 7:29 PM IST

भारत की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालीका ट्रैक्टर्स ने साल 2025 का समापन मजबूत प्रदर्शन के साथ किया है. कंपनी ने दिसंबर 2025 में अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सोनालीका ने दिसंबर महीने में कुल 12,392 ट्रैक्टरों की बिक्री की, जो कंपनी के इतिहास में दिसंबर की सबसे ऊंची बिक्री है. यह प्रदर्शन ऐसे समय में सामने आया है, जब कृषि क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई का रकबा पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है और किसानों के बीच खेती को लेकर भरोसा बना हुआ है.

खेती की लागत घटाने में अहम भूमिका

कंपनी का मानना है कि खेतों में यांत्रिक उपकरणों की बढ़ती जरूरत और बेहतर उत्पादन की मांग ने ट्रैक्टरों की मांग को सहारा दिया है. सोनालीका ट्रैक्टर्स का फोकस लंबे समय से ऐसे ट्रैक्टर विकसित करने पर रहा है, जो अलग-अलग कृषि-जलवायु परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

कंपनी के ट्रैक्टर नई तकनीक, मजबूत डिजाइन और टिकाऊ गुणवत्ता के साथ तैयार किए जाते हैं, ताकि ये किसानों के लिए लंबे समय तक भरोसेमंद और उपयोगी रहें. कंपनी का दावा है कि उसके ट्रैक्टर खेतों में काम की दक्षता बढ़ाने के साथ लागत नियंत्रण में भी मदद करते हैं.

सोनालीका से जुड़े 18 लाख से ज्‍यादा किसान

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पंजाब के होशियारपुर में स्थित है, जिसे दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर प्लांट्स में गिना जाता है. इसके साथ ही, देशभर में फैला डीलर और चैनल पार्टनर नेटवर्क ट्रैक्टरों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करता है. सोनालीका का कहना है कि अब तक 18 लाख से अधिक किसान कंपनी के ट्रैक्टरों का उपयोग कर रहे हैं.

कंपनी के जॉइंट एमएडी ने कही ये बात 

कंपनी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल ने इस प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिसंबर में रिकॉर्ड बिक्री कंपनी के उस फोकस को दर्शाती है, जिसमें किसानों को टिकाऊ, उपयोगी और आधुनिक तकनीक से लैस ट्रैक्टर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 

उन्होंने यह भी कहा कि रबी सीजन में बढ़ी बुआई और फसल को लेकर सकारात्मक माहौल किसानों के भरोसे को दिखाता है. रमन मित्तल के अनुसार, साल 2026 में कंपनी खेती के मशीनीकरण को और आगे बढ़ाने के लिए तकनीक आधारित समाधानों पर काम जारी रखेगी, ताकि किसान टिकाऊ और बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकें.

MORE NEWS

Read more!