ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर-1 ब्रांड सोनालिका के हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर की सेल बढ़ रही है. कंपनी के मुताबिक अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक सोनालिका का 15% मार्केट शेयर रहा है. सोनालिका ने मार्केट शेयर में अपना भागीदारी बढ़ाई है और घरेलू ट्रैक्टर मार्केट में अपनी बढ़त बनाई है. सोनालिका ने इस साल अक्टूबर के महीने तक 18,002 ट्रैक्टर बेचे हैं जो अब तक की सबसे ज्यादा सेल है.
सोनालिका के ट्रैक्टर के इंजन काफी मजबूत माने जाते हैं और इसलिए ये इनको हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर नाम दिया गया है. सोनालिका हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर में 20HP से 120HP तक के अलग अलग मॉडल शामिल है. 20HP से कम पावर वाले ट्रैक्टर मिनी केटेगरी में शामिल हैं. सोनालिका के हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर में बेस्ट सेलिंग सिकंदर सीरीज है जिस पर किसान सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं.
सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर रमन मित्तल का कहना है कि इस साल सोनालिका का सबसे ज्यादा ट्रैक्टर मार्केट शेयर बढ़ने की बेहद खुशी है और सोनालिका अकेला ऐसा ब्रांड है जिसने घरेलू सेल में बढ़त हासिल की है. फेस्टिवल सीजन में भी बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी की सेल्स टीम कई महीने से प्लानिंग कर रही थी और डीलरशिप के साथ मिलकर ऐसी स्कीम चलाई गई हैं जिनसे सेल बढ़ी है. कंपनी की कोशिश है कि जिन ट्रैक्टर्स की किसानों में ज्यादा डिमांड है उनका स्टॉक पूरा हो और समय पर डिलीवरी हो सके.
19 नवंबर तक सोनालिका की डीलरशिप पर ऑफर चल रहा है. इस दौरान किसान कोई भी ट्रैक्टर खरीदते हैं या डिलीवरी लेते हैं तो उनको सोने या चांदी के सिक्के मिलेंगे. इस ऑफर के लिए ट्रैक्टर खरीदने वाले 7- 7 किसानों का चयन किया जाएगा और फिर लकी ड्रॉ से इनाम की घोषणा होगी. पहले लकी विनर को 5 ग्राम का सोने का सिक्का मिलेगा, दूसरे लकी विनर को 50 ग्राम का चांदी का सिक्का और तीसरे लकी विनर 25 ग्राम का चांदी का सिक्का मिलेगा. इसके अलावा बचे हुए बाकी 4 किसानों को भी 10-10 ग्राम के चांदी के सिक्के मिलेंगे.
इस स्कीम में सोना और चांदी जीतने वालों के नामों की घोषणा अलग अलग डीलरशिप पर अलग अलग तारीखों में होगी. जो किसान जिस डीलरशिप से ट्रैक्टर खरीद रहे हैं वहां पर इस डील की पूरी जानकारी मिल जाएगी.