खेती-बाड़ी और बागवानी में कृषि यंत्रों की महत्ता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. आज के समय में खेती किसानी के कामों से संबंधित कई प्रकार के कृषि यंत्र व मशीनें बाज़ारों में उपलबद्ध हैं. जिनसे कम समय और श्रम में अधिक कार्य लिया जा सकता है. इससे किसानों का खेती-बाड़ी और बागवानी का काम आसानी से पूरे हो जाता है. ऐसी ही एक मशीन है जो गेहूं की बुवाई के लिए उपयोग में ली जाती है जिसका नाम जीरो टिलेज सीड ड्रिल मशीन है. इसकी सहायता से किसान भाई बड़ी आसानी से गेहूं की बुवाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं जीरो टिलेज सीड ड्रिल मशीन से किसान कैसे कम समय और कम मेहनत में गेहूं की बुवाई कर सकते हैं.
जीरो टिलेज मशीन एक ट्रैक्टर चालित मशीन है जो एक ही समय में बीज और खाद बोती है. इस मशीन की मदद से किसानों का समय बचता है. इसका उपयोग अन्य फसलों जैसे धान, मसूर, चना, मक्का आदि की बुवाई के लिए भी किया जा सकता है. जीरो टिलेज मशीन का उपयोग दो पहिया ट्रैक्टर की सहायता से छोटी खेती में भी सफलतापूर्वक किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: G20 summit: जी-20 एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक में क्या हुआ?
जीरो टिलेज सीड ड्रिल मशीन की मदद से बिना जुताई सीधे खेत में बुवाई कर सकते हैं. इस मशीन से किसानों को बुवाई के बाद खेत की जुताई नहीं करनी पड़ती है. जीरो टिलेज विधि का अर्थ है बिना जुताई खेतों में बुवाई करना. इस विधि को जीरो टिल, नो टिल या सीधी बुवाई के रूप में भी जाना जाता है. इस विधि में पिछली फसल का 30 से 40 प्रतिशत अवशेष खेत में ही रहना चाहिए.