Best Mini Tractor: छोटे खेतों के लिए बड़े काम के हैं ये ट्रैक्टर, किफायत और ताकत का बढ़िया कॉम्बो

Best Mini Tractor: छोटे खेतों के लिए बड़े काम के हैं ये ट्रैक्टर, किफायत और ताकत का बढ़िया कॉम्बो

जो छोटे किसान हैं वह हमेशा खेती से जुड़ी मशीनों के लेकर परेशान रहते हैं, जिनमें सबसे प्रमुख ट्रैक्टर ही है. इसका कारण ये है कि उन्हें बड़े ट्रैक्टर की जरूरत नहीं होती और खेती इतनी बड़ी होती नहीं है कि हर काम के लिए भाड़े के ट्रैक्टर में पैसा खर्च कर सकें. इसलिए हम छोटे किसानों के लिए कुछ बेहद किफायती और दमदार मिनी ट्रैक्टर के बारे में बता रहे हैं.

टॉप-3 मिनी ट्रैक्टरटॉप-3 मिनी ट्रैक्टर
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Feb 11, 2025,
  • Updated Feb 11, 2025, 3:56 PM IST

भारत में कुल किसानों में से बड़े किसानों का प्रतिशत काफी कम है और अधिकतर छोटे और मध्यम किसान ही है. इसके अलावा बहुत बड़ी संख्या भूमिहीन किसानों की भी है. अब जो भूमिहीन किसान हैं वह तो अपने थोड़े बहुत कृषि के काम भाड़े के ट्रैक्टर से करवा लेते हैं और मध्यम जोत के किसान भी खुद का ट्रैक्टर खरीद लेते हैं. लेकिन समस्या आती है छोटे किसानों के साथ जिनके पास खेती इतनी होती नहीं है कि एक बड़ा या मीडियम साइज का ट्रैक्टर खरीद लें और भाड़े के ट्रैक्टर से खेती की लागत बढ़ जाती है. ऐसे में छोटे किसानों के लिए मिनी ट्रैक्टर सबसे सही विकल्प माने जाते हैं. आम तौर पर 5 एकड़ से कम जोत वाले छोटे किसान माने जाते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ किफायती और ताकतवर मिनी ट्रैक्टर सुझा रहे हैं.

ट्रैक्टरइंजनपावरलिफ्टिंग क्षमताकीमत
स्वराज कोड1 सिलेंडर11.1 HP220 किलो2.59-2.65 लाख 
सोनालिका जीटी 203 सिलेंडर20 HP650 किलो3.41-3.80 लाख
महिंद्रा जीवो 245 DI2 सिलेंडर24 HP750 किलो5.67-5.83 लाख

1. Swaraj Code

इस लिस्ट में सबसे छोटा और सबसे सस्ता मिनी ट्रैक्टर स्वराज कोड है. ट्रैक्टर ब्रांड स्वराज अपने ताकतवर और किफायती इंजनों के लिए जाना जाता है और साथ ही इनके ट्रैक्टर मेंटीनेंस भी मांगते हैं. इसी लिए स्वराज कोड भी छोटे किसानों के लिए बेहद किफायती और ताकतवर विकल्प है. स्वराज कोड छोटा होने के बावजूद भी हाई-टेक फीचर्स से लैस है और साथ ही माइलेज भी जबरदस्त देता है. स्वराज कोड में सिंगल सिलेंडर का 11.1 HP का इंजन आता है जो बेहतरीन माइलेज देता है. ये मिनी ट्रैक्टर अपने कॉम्पैक्ट साइज और पावर की वजह से बागवानी फसलों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. स्वराज कोड की लिफ्टिंग क्षमता 220 किलो है और इसकी एक्स-शो रूम कीमत 2.59 लाख रुपये से 2.65 लाख रुपये तक जाती है.

2. Sonalika GT 20

सोनालिका के ट्रैक्टर किफायती, बेहतर माइलेज और कम मेंटीनेंस के लिए जाने जाते हैं. इसलिए मिनी ट्रैक्टर कैटेगरी में भी सोनालिका के पास जीटी 20 ट्रैक्टर है. बता दें कि सोनालिका जीटी 20 काफी एडवांस और बेहतर माइलेज वाला ट्रैक्टर है. सोनालिका जीटी 20 में तीन सिलेंडर का 959 सीसी का इंजन आता है जो 20 HP की तकत बनाता है. साथ ही इस ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है जो इसे और भी क्षमतावान बनाता है. सोनालिका जीटी 20 में 10.3 HP की पीटीओ शक्ति भी मिलती है. सोनालिका जीटी 20 आपको 650 किलो की लिफ्टिंग क्षमता भी मिलती है. अगर बात करें कीमत की तो सोनालिका जीटी 20 का दाम 3.41 लाख से लेकर 3.80 लाख रुपये है.

3. Mahindra Jivo 245 DI

किफायती और शक्तिशाली ट्रैक्टरों में महिंद्रा कभी पीछे नहीं रहता है. इसलिए मिनी ट्रैक्टर की कैटेगरी में महिंद्रा के पास भी अच्छा विकल्प मौजूद है. महिंद्रा जीवो 245 डीआई एक अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टरों में से एक है. खास बात ये है कि महिंद्रा जीवो 245 डीआई 4व्हील ड्राइव में भी आता है, जो इसे छोटा होने के साथ ही बहुत ताकतवर और कठिन परिस्थितियों में काम करने का काबिल बनाता है. ये ट्रैक्टर अपने संगमेंट में मिलने वाले सारे एडवांस फीचर और तकनीक से लैस आता है. महिंद्रा जीवो 245 डीआई में दो सिलेंडर का 1366 सीसी इंजन है जो 24 HP की ताकत देता है. अपने कॉम्पैक्ट इंजन की वजह से इसका माइलेज भी बेहद शानदार है. इसमें पावर स्टीयरिंग है, लिफ्टिंग क्षमता 750 किलो और पीटीओ 22 एचपी की है. महिंद्रा जीवो 245 डीआई की कीमत 5.67 लाख से 5.83 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें-
पैसे की तंगी से 9वीं के बाद पढ़ाई छोड़ी, अब अमरूद की बागवानी से कमाते हैं 9 लाख रुपये
डेयरी फार्मिंग करने वालों के पास जरूर होनी चाहिए ये 3 मशीनें, समय और मेहनत को यूं घटा देंगी

MORE NEWS

Read more!