टेक्नोलॉजी बिजनेस सर्विस फर्म माइंडस्प्रिंट (Mindsprint) खाद्य और कृषि क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उत्सुकता दिखाई है. कंपनी ने किसानों के लिए ऐसा AI जेनरेटिव सॉल्यूशन उतारा है जो बताता कि मौसम कैसा रहेगा और आसपास के खेतों में कौन सी फसलों की बुवाई की जा रही है. इसके साथ ही किसानों को उत्तम बीज खरीदने के सेंटर्स की भी जानकारी देता है. जबकि, डिजिटल सॉल्यूशन के जरिए किसानों को मार्केट से जोड़ने में मदद करने के साथ ही भुगतान में भी मदद कर रहे हैं.
टेक्नोलॉजी बिजनेस सर्विस फर्म माइंडस्प्रिंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) धर्मेंद्र कपूर ने बिजनेसलाइन के साथ इंटरव्यू में कहा कि हम खाद्य और कृषि क्षेत्रों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, क्योंकि कंपनी के पास गहन डोमेन और इंडस्ट्री नॉलेज है. उन्होंने कहा कि हम पहले से ही कुछ कंपनियों के संपर्क में हैं ताकि उन्हें न केवल उत्पादन बल्कि प्रौद्योगिकी सेवाएं भी दी जा सकें.
उन्होंने कहा कि माइंडस्प्रिंट अब काजू कतली मिठाई बनाने के लिए मिठाई निर्माताओं को काजू नहीं देता है, बल्कि यह काजू का सीएमवाईके पाउडर भी सप्लाई करता है. माइंडस्प्रिंट कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स (सीपीजी) कंपनियों के साथ ग्राहक अनुभव, इंटीग्रेशन और सप्लायर्स के साथ नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए इसी तरह की चीजें कर रहा है. उन्होंने कहा कि सीपीजी कंपनियों के साथ काम करने की प्रक्रिया में हम किसानों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ताकि किसानों को उनके उत्पाद का सही दाम मिल जाए और हम सीपीजी कंपनियों सही उत्पाद डिलीवर कर सकें.
धर्मेंद्र कपूर ने कहा कि कंपनी के पास किसानों को मार्केट से जोड़ने के लिए एक डायरेक्ट डिजिटल सॉल्यूशन है. यह तकनीक किसानों को खरीदारों से जोड़ती है और खेती गतिविधियों और प्रमुख संसाधनों तक पहुंच सुविधा आसान करती है. उन्होंने कहा कि डिजिटल सॉल्यूशन किसानों के साथ सीधे काम करता है ताकि उन्हें जरूरी जानकारी मिल सके. इसी तरह किसानों के लिए अन्य सॉल्यूशन भी हैं. हम एनालिटिक्स पर बहुत खर्च करते हैं, ताकि कंपनियों को अपने खर्च को व्यवस्थित करने में मदद मिल सके.
माइंडस्प्रिंट किसानों के साथ मिलकर काम करता है और उसने डिजिटल सॉल्यूशन लागू किए हैं. इससे मिट्टी की नमी या किसी विशेष खेत पर उपज की पहचान करने में मदद मिल सकती है. कंपनी किसानों को ऑनलाइन पेमेंट हासिल करने में भी मदद करती है. हजारों किसान माइंडस्प्रिंट सॉल्यूशन का मुफ्त में इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह कंपनी को सप्लाई मुद्दों को सुलझाने में मदद करता है. माइंडस्प्रिंट उन्हें प्रशिक्षित करने के साथ ही मार्गदर्शन भी करता है. उन्होंने कहा कि उनकी मदद के लिए ट्यूटोरियल और डॉक्यूमेंट भी उपलब्ध हैं.
माइंडस्प्रिंट अपने ग्राहकों को सर्विसेज देने के लिए कई डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है. कंपनी के सीईओ ने कहा कि हमारे पास इनहाउस विकसित किए गए नौ सॉल्यूशन हैं. उन्होंने बताया कि हमारा लेटेस्ट सॉल्यूशन माइंडवर्स है. यह एक जनरेटिव एआई सॉल्यूशन है जो कई डेटा सोर्स को देखकर बेहतर रिजल्ट देता है. इसमें बेहतर इंटेलीजेंस देने लिए 10 अलग-अलग फैक्टर शामिल किए गए हैं. उदाहरण के लिए किसानों के मामले में यह मौसम की स्थिति, आसपास के खेतों में क्या हो रहा है या बाजार में किसी उत्पाद के बीज कहां से मिलेंगे, इसकी जानकारी देता है और मॉनीटर करता है.
एआई बेस्ड माइंडवर्स सॉल्यूशन में एक चैटबॉक्स है जो कारोबारियों और किसानों को अधिक प्रभावी बनने में मदद करने के लिए रिप्लाई करता है. धर्मेंद्र कपूर ने कहा कि माइंडवर्स का अभी शुरुआती चरण है. हम जो डेटा इकट्ठा करते हैं, जो प्रश्न और उत्तर जुटाते हैं और जो सॉल्यूशन यूजर्स को दिए जाते हैं, उसे देखते हुए यह और अधिक इंटेलीजेंट हो जाएगा.