छोटे ट्रैक्टर में सबकी छुट्टी कर देगा ये महिंद्रा का न्यू लॉन्च ट्रैक्टर, जानिए ऐसा क्या है इसमें खास?

छोटे ट्रैक्टर में सबकी छुट्टी कर देगा ये महिंद्रा का न्यू लॉन्च ट्रैक्टर, जानिए ऐसा क्या है इसमें खास?

हाल में महिंद्रा ने ट्रैक्टर की पूरी एक सीरीज लॉन्च की है जिसमें मिनी से लेकर मीडियम रेंज के ट्रैक्टर शामिल हैं. इसमें 21HP से लेकर 32HP तक के 7 ट्रैक्टर हैं जिसमें सबसे छोटा ट्रैक्टर है Mahindra Oja 2121 लेकिन साइज में मिनी होने के बावजूद ये परफॉर्मेंस में बड़े बड़े ट्रैक्टर को टक्कर देगा.

महिंद्रा का न्यू लॉन्च ट्रैक्टर महिंद्रा का न्यू लॉन्च ट्रैक्टर
आरती सिंह
  • Noida,
  • Aug 18, 2023,
  • Updated Aug 18, 2023, 3:45 PM IST

Mahindra Oja 2121 की खासियत है कि बेहद छोटे साइज में होने के बावजूद इसके टायर में बड़ा दम है. दरअसल ये मिनी सेगमेंट में भी 4WD फीचर से लैस है और ये किसी भी रास्ते से बड़ी आसानी से निकल सकता है.. 4 व्हील ड्राइव की वजह से ये कितने भी ऊबड़-खाबड़ या ऊंचे नीचे जगह पर चल सकता है. ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव फीचर का मतलब है कि इसके चारों टायर को पावर मिलती है जिससे ट्रैक्टर के फिसलने का खतरा कम होता है . 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में फ्रंट टायर पिछले टायर को सपोर्ट करते हैं ट्रैक्टर को आगे चलाने में जिससे पिछले टायर में अच्छा ट्रैक्शन पैदा होता है और स्किड होने के चांस कम होते हैं. इसके टायर में मल्टीपल ट्रैड पैटर्न भी है जिससे ये ट्रैक्टर और अच्छी तरह से काम करता है. जानिए 4 व्हील ड्राइव के अलावा इसमें और क्या खास है ?

  • ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 21 HP का इंजन लगा है जिससे इसका माइलेज काफी शानदार आता है. ट्रैक्टर में 2400RPM है.
  • डिजायन में भी Mahindra Oja 2121 ट्रैक्टर काफी अच्छा दिख रहा है. रेड कलर के इस ट्रैक्टर का एकदम कॉम्पैक्ट लुक है  
  • ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड के साथ 12 ही रिवर्स गेयर हैं. ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं. ये फ्यूल एफिशियेंट ट्रैक्टर है. 
  • स्मूद तरीके से चलाने के लिए इसमें पावर स्टेयरिंग मिलेगा.इसके रियर टायर का साइज 8x18 है 
  • ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 950 किलोग्राम है जिससे ये इस वजन तक के इक्विपमेंट उठा सकता है.

ये भी पढ़ें:Best Tractor for Farmers: ये है 50HP सेगमेंट का सबसे सस्ता ट्रैक्टर! किसानों की कराएगा बचत ही बचत

सोनालिका के मिनी ट्रैक्टर से होगा मुकाबला
सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 भी कम बजट में एक बढ़िया ट्रैक्टर है. इसमें 863.5CC के साथ 18HP का इंजन है. ये सिंगल सिलेंडर और वॉटर कूल्ड इंजन है जो 1200RPM पर 54Nm टॉर्क पैदा करता है. आपको बता दें टॉर्क किसी ट्रैक्टर की ताकत होती है जिससे उसकी परफॉर्मेंस निर्धारित होती है. 
इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 28 लीटर है.सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 में स्लाइडिंग मैश के साथ मैनुअल गेयरबॉक्स है. ट्रैक्टर में ड्राई ब्रेक और मेकेनिकल स्टेयरिंग है. इसमें सिंगल क्लच सिस्टम है और डुअल PTO और PTO स्पीड 540 है.
सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 का वजन 1160 किलोग्राम है. इसकी लंबाई- 2745MM,चौड़ाई- 1165MM और ऊंचाई- 1780MM है. ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 220MM है. इसकी हाइड्रॉलिक कैपेसिटी 500किलोग्राम है.

 

MORE NEWS

Read more!