
आज के समय में किसान भाई अधिक उत्पादन और अधिक लाभ की चाह में नई-नई तकनीकों को अपनाने लगे हैं. भाकृअनुप (ICAR) द्वारा विकसित लो टनल तकनीक ठंड के मौसम में सब्जियों की खेती के लिए एक बहुत ही उपयोगी और सरल उपाय है. यह तकनीक किसानों को ऑफ-सीजन में भी सब्जी उत्पादन का अवसर देती है जिससे उन्हें ऊंचे दामों पर फसल बेचने का लाभ मिलता है.
लो टनल एक लचीली पारदर्शी प्लास्टिक शीट होती है जिसे सब्जियों की कतारों के ऊपर लगाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य ठंडे मौसम में पौधों के आसपास की हवा को गर्म बनाए रखना है ताकि पौधे पाले, ठंडी हवा और वर्षा से सुरक्षित रहें.
इस तकनीक का प्रयोग विशेष रूप से गर्मी पसंद सब्जियों के लिए किया जाता है.
उपयुक्त फसलें हैं-
खीरा, तुरई, करेला, लौकी, टमाटर, मिर्च, बैंगन, पत्ता गोभी, फूल गोभी और ब्रोकोली.
लो टनल तकनीक किसानों के लिए एक किफायती और उपयोगी उपाय है जो ठंड के मौसम में भी सब्जी उत्पादन को संभव बनाती है. इससे न केवल उत्पादन बढ़ता है बल्कि किसानों को ऑफ-सीजन में अधिक मुनाफा भी मिलता है. सही तरीके से अपनाई जाए तो यह तकनीक छोटे और बड़े दोनों किसानों के लिए खेती में समृद्धि का नया रास्ता खोल सकती है.
ये भी पढ़ें:
उत्तर भारत के इन इलाकों में बढ़ेगी ठंड, यहां जानें देशभर के मौसम का हाल
कम जमीन, एक साथ कई फसलें और लाखों का मुनाफा, जाने सीताराम की 'बहु-मंजिला खेती' का राज!