Modern Farming: खेतों में खाद का छिड़काव का काम होगा आसान, इस मशीन से बचेगा समय 

Modern Farming: खेतों में खाद का छिड़काव का काम होगा आसान, इस मशीन से बचेगा समय 

खाद स्प्रेडेयर एक ऐसी कृषि मशीन है, जिसकी मदद से खेतों में यूरिया, डीएपी, पोटाश, कंपोस्ट या जैविक खाद को समान मात्रा में फैलाया जा सकता है. यह मशीन हाथ से चलने वाली, बैटरी चालित, ट्रैक्टर से जुड़ने वाली या पावर टिलर आधारित हो सकती है. मशीन खाद को नियंत्रित गति और मात्रा में खेत में फैलाती है, जिससे फसल को संतुलित पोषण मिलता है.

क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Dec 26, 2025,
  • Updated Dec 26, 2025, 2:39 PM IST

खेती में समय, मेहनत और लागत तीनों की अहम भूमिका होती है. पारंपरिक तरीकों से खाद डालने में जहां ज्यादा समय और मजदूरी लगती है, वहीं एक समान छिड़काव भी नहीं हो पाता. इसी समस्या का समाधान बनकर सामने आई है खाद स्प्रेडेयर मशीन जो आधुनिक खेती में किसानों के लिए एक उपयोगी उपकरण साबित हो रही है. खाद स्प्रेडेयर मशीन आधुनिक खेती की जरूरत बनती जा रही है. यह न सिर्फ किसानों का समय और मेहनत बचाती है, बल्कि खाद की सही खपत और बेहतर उत्पादन में भी मदद करती है. बदलते दौर में जो किसान नई तकनीक अपनाएगा, वही खेती में टिके रह पाएगा. खाद स्प्रेडेयर मशीन इसी दिशा में किसानों के लिए एक भरोसेमंद साथी साबित हो रही है.

क्या है खाद स्प्रेडेयर मशीन

खाद स्प्रेडेयर एक ऐसी कृषि मशीन है, जिसकी मदद से खेतों में यूरिया, डीएपी, पोटाश, कंपोस्ट या जैविक खाद को समान मात्रा में फैलाया जा सकता है. यह मशीन हाथ से चलने वाली, बैटरी चालित, ट्रैक्टर से जुड़ने वाली या पावर टिलर आधारित हो सकती है. मशीन खाद को नियंत्रित गति और मात्रा में खेत में फैलाती है, जिससे फसल को संतुलित पोषण मिलता है. परंपरागत तरीके से खाद डालते समय कई बार खेत के कुछ हिस्सों में ज्यादा और कुछ में कम खाद पड़ जाती है. इससे फसल की बढ़वार असमान हो जाती है. खाद स्प्रेडेयर मशीन इस समस्या को दूर करती है क्योंकि यह पूरे खेत में खाद को एकसमान फैलाती है. इससे फसल की ग्रोथ बेहतर होती है और उत्पादन बढ़ने की संभावना रहती है.

समय और मजदूरी की बचत

खाद स्प्रेडेयर मशीन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे समय और मजदूरी दोनों की बचत होती है. जहां पहले एक एकड़ खेत में खाद डालने में कई घंटे लग जाते थे, वहीं इस मशीन से वही काम कुछ ही समय में पूरा किया जा सकता है. मजदूरों की कमी वाले इलाकों में यह मशीन किसानों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है. हाथ से खाद डालने में अक्सर खाद की बर्बादी होती है. कहीं ज्यादा गिर जाती है तो कहीं हवा में उड़ जाती है. खाद स्प्रेडेयर मशीन खाद को नियंत्रित तरीके से गिराती है, जिससे बर्बादी कम होती है. इससे किसानों का खर्च घटता है और खाद का सही उपयोग हो पाता है.

हर तरह के किसानों के लिए 

खाद स्प्रेडेयर मशीन अलग-अलग साइज और क्षमता में उपलब्ध है. छोटे किसान हाथ से चलने वाली या बैटरी आधारित मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि बड़े किसान ट्रैक्टर से जुड़ी स्प्रेडेयर मशीन का उपयोग कर सकते हैं. यह मशीन गेहूं, धान, मक्का, गन्ना, सब्जी और बागवानी फसलों के लिए भी उपयोगी है. संतुलित और समय पर खाद मिलने से फसल की जड़ें मजबूत होती हैं और पौधों की ग्रोथ बेहतर होती है. 

सब्सिडी का भी मिलता है फायदा 

खाद स्प्रेडेयर मशीन से सही मात्रा में खाद डालना आसान हो जाता है, जिससे फसल की उत्पादकता बढ़ती है. लंबे समय में इससे किसानों की आमदनी बढ़ाने में भी मदद मिलती है. कई राज्यों में सरकार कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए खाद स्प्रेडेयर जैसी मशीनों पर सब्सिडी भी दे रही है. किसान कृषि विभाग या किसान सेवा केंद्र से इस बारे में जानकारी लेकर कम कीमत पर मशीन खरीद सकते हैं. यह मशीन आत्मनिर्भर खेती की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!