Compost Spreader Machine: अब मिनटों में फैल जाएगी खेत में गोबर की खाद, जानिए कितने काम की है कंपोस्ट स्प्रेडर मशीन

Compost Spreader Machine: अब मिनटों में फैल जाएगी खेत में गोबर की खाद, जानिए कितने काम की है कंपोस्ट स्प्रेडर मशीन

किसान-Tech की इस सीरीज में आज हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बता रहे हैं जो ट्रैक्टर की मदद से खेत में गोबर का खाद फैलाती है. इसका नाम कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन है जो बेहद सटीक और समान स्तर से कुछ ही मिनटों में खाद फैलाती है.

Compost Spreader MachineCompost Spreader Machine
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Jul 05, 2024,
  • Updated Jul 05, 2024, 11:43 AM IST

लगभग सभी किसान अपने खेतों में गोबर वाली खाद फैलाते हैं. लेकिन खेत में खाद फैलाते वक्त एक सबसे बड़ी चुनौती होती है इसे समान रूप से फैलाना. जब भी ट्रॉली में भरकर खेत में खाद डाला जाता है तो एक तो इस काम में मजदूर लगाने पड़ते हैं लेकिन फिर भी खाद समान रूप से खेत में नहीं फैल पाता है. किसानों की इसी समस्या का समाधान है कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन. किसान-Tech की इस सीरीज में आज हम आपको इसी कंपोस्ट स्प्रेडर मशीन के बारे में विस्तार से बताएंगे. साथ ही इसकी कीमत और सब्सिडी के बारे में भी बताएंगे.

क्या होती है कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन?

ये असल में एक ट्रैक्टर इम्पलीमेंट है जो ट्रैक्टर के पीछे लगती है. यह मशीन समान अनुपात में खेत में खाद फैलाती जाती है, जिससे खाद बरबाद भी नहीं होती और किसान की मेहनत भी बचती है. कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन भी कई तरह की होती हैं, जिनमें एक पंखा वाली कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन होती है. ये सीधे-सीधे गोबर या खाद के ढेर को अपने बड़े पंखों से फैलाती है. वहीं एक दूसरी तरह की मशीन होती है जिसमें खुद एक छोटा टैंकर होता है. इस टैंकर में खाद भरी जाती है और ट्रैक्टर के पीछे लगी ये मशीन खेत में खाद बिखेरती हुई जाती है. 

वहीं एक तीसरे तरह की ट्रॉली वाली कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन होती है. ये मशीन बड़े स्तर पर खाद फैलाने के काम आती है. इस तरह की कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन एक बड़ी ट्रॉली के पीछे लगी होती है जो डायरेक्ट ट्रॉली में भरे खाद को ही अपने पंखों से खेत में बिखेरते हुए चलती है. हालांकि सबसे ज्यादा टैंकर वाली कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन ही उपयोग में आती है. 

ये भी पढ़ें- मेंथा फसल के लिए जरूरी हैं ये 3 उर्वरक, IFFCO एक्सपर्ट ने बताया मुनाफा कमाने के लिए खेती का सही तरीका  

कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन के फायदे

  • खाद फैलाने वाली इस मशीन के कई सारे फायदे हैं. इस मशीन से सिर्फ गोबर की खाद ही नहीं बल्कि रासायनिक उर्वरक भी खेत में डाला जा सकता है. 
  • यह मशीन ट्रैक्टर में लगाकर चलती है इसलिए कुछ ही मिनटों में एक बीघा खेत में अच्छे से खाद फैला सकते हैं.
  • किसान कितनी मोटी और पतली परत में खाद फैलाना चाहते हैं, इसे भी कंट्रोल किया जा सकता है. इसके लिए इस मशीन में हाइड्रोलिक मोटर से जुड़ी हुई एक जॉय स्टिक लगी होती है, जिससे इसका ऑपरेशन कंट्रोल होता है.   
  • इतना ही नहीं खेत में खाद फैलने वाली परत की मोटाई और मशीन की रफ्तार ट्रैक्टर की गति के साथ सिंक की जा सकती है.
  • इसके साथ ही खाद फैलाने की परत की चौड़ाई अलग-अलग तरह से समायोजित या विभाजित की जा सकती है. कुछ कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन की खाद लोडिंग की क्षमता 750 से 900 किलो तक होती है.
  • ट्रैक्टर संचालित कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन का रखरखाव भी बहुत कम और आसान होता है. यह एक ऐसी मशीन है जो खेतों, खुले मैदान से लेकर ग्रीन हाउस आदि में खाद फैलाने के काम आती है.   
  • ये मशीन छोटे और सीमांत किसानों के लिए बेहद कारगर है जो ऐसे छोटे कामों के लिए मजदूर नहीं लगा सकते.  

मशीन की कीमत और सब्सिडी

अगर कीमत की बात करें तो टैंकर वाले कम्पोस्ट स्प्रेडर की कीमत लगभग 45 से 50 हजार रुपए है. लेकिन इसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिलती है. कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन पर की खरीद पर किसानों को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ मिल जाएगा.

बता दें कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन पर 60 प्रतिशत या अधिकतम 63,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है. वहीं सामान्य किसानों को इस मशीन पर 50 प्रतिशत या अधिकमत 50,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. लेकिन शर्त ये है कि यह सब्सिडी 40 एचपी से ऊपर की कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन पर दी जाएगी.

ये भी पढे़ं-

Mango Fruits: अधिक बारिश से आम के फलों को हो सकता है भारी नुकसान, जानिए बचाव के उपाय
ये हैं चावल की 10 सुगंधित और औषधीय किस्में, खरीफ सीजन में कर सकते हैं रोपाई

MORE NEWS

Read more!