अब किसानों को सही समय पर मिलेगी जरूरी सलाह, किसान सारथी केवीके एक्सपर्ट ऐप के साथ

अब किसानों को सही समय पर मिलेगी जरूरी सलाह, किसान सारथी केवीके एक्सपर्ट ऐप के साथ

Kisan Sarathi KVK Expert App किसानों को डिजिटल तरीके से खेती की समस्या का समाधान देने वाला स्मार्ट ऐप है. AI-पावर्ड चैटबॉट और मल्टीमीडिया सपोर्ट के साथ, यह ऐप 13 भाषाओं में तेज और प्रभावी कृषि सलाह प्रदान करता है. KVK एक्सपर्ट्स अब कहीं भी, कभी भी किसानों की मदद कर सकते हैं.

किसानों को डिजिटल सलाहकिसानों को डिजिटल सलाह
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 27, 2025,
  • Updated Aug 27, 2025, 5:36 PM IST

Kisan Sarathi KVK Expert App एक क्रांतिकारी पहल है जो किसानों को कहीं भी, कभी भी स्मार्ट और तेज़ कृषि सलाह देने के लिए डिज़ाइन की गई है. यह ऐप इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की संयुक्त पहल है, जिसे डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन और ICAR-भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान द्वारा लागू किया गया है.

KVK एक्सपर्ट्स के लिए एक शानदार ऐप

यह ऐप विशेष रूप से कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) विशेषज्ञों के लिए बनाया गया है, जिससे वे किसानों से सीधे जुड़कर तुरंत सलाह दे सकें. अब कृषि विशेषज्ञ कृषि कॉल सेंटर (KCC), कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और Kisan Sarathi प्लेटफॉर्म से आने वाले सवालों को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकते हैं.

AI-सक्षम KS चैटबॉट

Kisan Sarathi App में एक स्मार्ट AI-पावर्ड चैटबॉट शामिल है, जो किसानों से पूछे गए सवालों को समझकर तुरंत जवाब देने की क्षमता रखता है. यह चैटबॉट 13 भाषाओं में काम करता है, जिससे देश के हर कोने के किसान अपनी भाषा में मदद पा सकते हैं.

मल्टीमीडिया के ज़रिए होगी बात

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि KVK एक्सपर्ट्स अब किसानों से सिर्फ टेक्स्ट नहीं, बल्कि ऑडियो, वीडियो, फोटो और कॉल के माध्यम से भी बातचीत कर सकते हैं. इससे समस्या की पहचान आसान होती है और समाधान भी अधिक प्रभावी बनता है.

सलाह देना हुआ और भी आसान

अब KVK एक्सपर्ट्स किसानों की समस्याओं को शेड्यूल और मैनेज कर सकते हैं, जिससे कोई सवाल अनुत्तरित न रहे. विशेषज्ञ अब किसानों को तेज़, सटीक और उपयोगी सलाह देने में सक्षम हैं, वो भी बिल्कुल किसान-केंद्रित तरीके से.

किसानों के लिए लाभ

  • समय पर कृषि सलाह
  • अपनी भाषा में सहायता
  • मल्टीमीडिया के ज़रिए समाधान
  • खेती के उत्पादन और आय में बढ़ोतरी

Kisan Sarathi KVK Expert App किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह ऐप न सिर्फ KVK एक्सपर्ट्स की कार्यशैली को आसान बनाता है, बल्कि किसानों को बेहतर, तेज़ और सटीक कृषि सलाह भी प्रदान करता है. यह वास्तव में "डिजिटल भारत" और "समृद्ध किसान" की ओर बढ़ता एक मजबूत कदम है.

MORE NEWS

Read more!