किसानों के लिए खुशखबरी, सरकारी यूट्यूब चैनल से मिलेगी खेती की पूरी जानकारी!

किसानों के लिए खुशखबरी, सरकारी यूट्यूब चैनल से मिलेगी खेती की पूरी जानकारी!

वीडियो छोटे और आसान भाषा में होंगे, ताकि हर किसान उन्हें आसानी से समझ सके. कई बार कठिन भाषा की मदद से किसानों को खेती से जुड़ी जानकारी आसान और सरल भाषा में मिल सके. ताकि किसान आसानी से घर बैठे फसलों की खेती कर सकें.

Farmers will get all the information on YouTubeFarmers will get all the information on YouTube
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 27, 2025,
  • Updated Apr 27, 2025, 2:36 PM IST

किसानों की मदद के लिए जिला कृषि कार्यालय ने एक नई और सराहनीय पहल की है. अब खेती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी सीधे यूट्यूब पर मिलेगी. इसके लिए ‘मुक्तसर खेती सूचना’ नाम से एक नया यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है. यह चैनल खासतौर पर पंजाब के मुक्तसर जिले के किसानों के लिए शुरू किया गया है, जो राज्य के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां का गृह जिला भी है. इस पहल का मकसद किसानों को खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी त्वरित और आसान तरीके से देना है.

क्या-क्या मिलेगा इस यूट्यूब चैनल पर?

कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस चैनल पर नीचे दी गई जानकारियां वीडियो के माध्यम से दी जाएंगी:

  • मौसम का पूर्वानुमान
  • सरकारी योजनाओं की जानकारी
  • आधुनिक खेती की तकनीक
  • उपलब्ध सब्सिडी की जानकारी
  • पंजीकरण और आवेदन की प्रक्रिया
  • कृषि से जुड़ी जरूरी घोषणाएं

वीडियो छोटे और आसान भाषा में होंगे, ताकि हर किसान उन्हें आसानी से समझ सके. कई बार कठिन भाषा की मदद से किसानों को खेती से जुड़ी जानकारी आसान और सरल भाषा में मिल सके. ताकि किसान आसानी से घर बैठे फसलों की खेती कर सकें.

ये भी पढ़ें: मध्‍य प्रदेश के बाद महाराष्‍ट्र में अब फसल नुकसान में मदद किसानों की मदद करेगी टेक्‍नोलॉजी, जानें कैसे 

किसानों और कृषि विभाग के बीच ब्रिज बनेगा यह चैनल

मुक्तसर के मुख्य कृषि अधिकारी करनजीत सिंह गिल ने बताया, "यह चैनल हमारे और किसानों के बीच एक सेतु की तरह काम करेगा. हम समय पर जानकारी वीडियो के ज़रिए देंगे, जिससे किसान बेहतर निर्णय ले सकें."

उनका कहना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलने से किसान बेहतर खेती के तरीके अपनाएंगे, पैदावार बढ़ेगी, और उनकी आय में भी सुधार होगा.

ये भी पढ़ें: पाकिस्‍तान बॉर्डर से सटे गांव में किसानों को दो दिन में पूरी करनी होगी फसल की कटाई,  BSF का बड़ा आदेश

उपायुक्त ने किया शुभारंभ

इस यूट्यूब चैनल का औपचारिक शुभारंभ मुक्तसर के उपायुक्त अभिजीत कपलिश ने किया. उन्होंने इस पहल को समय की मांग बताया और कहा, "यह चैनल किसानों का भरोसेमंद साथी बनेगा. इससे किसान अपडेट रहेंगे और उन्हें खेती से अधिक कमाई करने में मदद मिलेगी."

किसानों में खुशी की लहर

पास के गांव के किसान जसकरन सिंह और मंजीत सिंह ने इस पहल की तारीफ की. उन्होंने कहा, "हमें अक्सर सरकारी योजनाओं की जानकारी देर से मिलती है. अब इस चैनल से हमें हर खबर समय पर और घर बैठे मिल जाएगी. अब बार-बार कृषि कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी."

‘मुक्तसर खेती सूचना’ यूट्यूब चैनल एक डिजिटल कदम है, जो किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बढ़ाया गया एक मजबूत प्रयास है. यह पहल ना सिर्फ जानकारी की पहुंच आसान बनाएगी, बल्कि खेती को भी और लाभदायक बनाएगी.

MORE NEWS

Read more!