4WD Tractors: किन कामों के लिए अच्छे नहीं होते 4WD ट्रैक्टर, पैसा लगाने से पहले जानें

4WD Tractors: किन कामों के लिए अच्छे नहीं होते 4WD ट्रैक्टर, पैसा लगाने से पहले जानें

किसानों के बीच 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर की मांग बढ़ती ही जा रही है और ये ट्रैक्टर काफी महंगे आते हैं. मगर बहुत ऐसे सारे किसान भी 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर ले लेते हैं जिन्हें असल में इसकी जरूरत भी नहीं होती. इसलिए आज हम आपको ये समझाने वाले हैं कि किन कामों में 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर अच्छे नहीं होते.

4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर की लगातार बढ़ रही मांग4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर की लगातार बढ़ रही मांग
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Feb 21, 2025,
  • Updated Feb 21, 2025, 6:55 PM IST

आजकल ज्यादातर किसान अब एडवांस और हाईटेक ट्रैक्टर पसंद करने लगे हैं. बाजार में ये साफ दिख रहा है कि 4WD ट्रैक्टर की डिमांड बहुत ज्यादा हो गई है. 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर वैसे तो बहुत पावरफुल होते हैं और काफी महंगे भी आते हैं. इसके अलावा 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर 2WD ट्रैक्टर के मुकाबले काम भी 15 से 30 प्रतिशत तक ज्यादा करते हैं. मगर बहुत सारे किसान ऐसे भी हैं जो जानकारी के अभाव में 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर खरीद तो लेते हैं, लेकिन उनके पास इसकी कोई विशेष जरूरत नहीं होती और आखिर में खेती की लागत ही बढ़ा लेते हैं. इसलिए आपको ये समझना बहुत जरूरी है कि 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर किन किसानों और किन कामों के लिए सही नहीं रहता.

किसे नहीं लेना चाहिए 4WD ट्रैक्टर?

  • अगर आप ऐसे किसान हैं जिसके पास खेती बहुत ज्यादा नहीं हैं यानी जिन किसानों के पास 5-10 एकड़ जमीन है, उन्हें 4WD ट्रैक्टर लेने से बचना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इतनी कम खेती में ना तो आप 4WD ट्रैक्टर की कीमत वसूल कर पाएंगे और ना ही इसका पावर और क्षमता के हिसाब से इस ट्रैक्टर से इतना काम ले पाएंगे. इसके साथ ही आपकी खेती में 4WD ट्रैक्टर के खराब माइलेज की वजह से खेती की लागत भी बढ़ेगी.
  • जिन किसानों के खेत समतल हैं या फिर ऐसे मिट्टी है जो सख्त या फिर पथरीली है, उन्हें 4WD ट्रैक्टर नहीं लेना चाहिए. समतल, सख्त या पथरीले खेतों में 2WD ट्रैक्टर आराम से जुताई और दूसरे काम कर सकता है. इसलिए ऐसे खेतों में 4WD ट्रैक्टर पर खर्च करना पैसे की बरबादी होगी.  
  • अगर आपको छोटी या मीडियम क्षमता की मशीनें और इंप्लीमेंट चलानी हैं तो 4WD ट्रैक्टर ना खरीदें. इतने बड़े ट्रैक्टर पर ऐसे इंप्लीमेंट अच्छे से चल नहीं पाएंगे और साथ ही डीजल की भी बहुत बरबादी होगी. बता दें कि 4WD ट्रैक्टर के लिए बड़े और ज्यादा क्षमता वाले इंप्लीमेंट ही सही रहते हैं, जो इसकी पावर और रफ्तार से काम कर पाते हैं.
  • जो किसान ट्रॉली से माल ढुलाई करना चाहते हैं या फिर पीटीओ मशीनों पर अधिक काम करेंगे, उनके लिए भी 4WD ट्रैक्टर लेना सही नहीं है. 4WD ट्रैक्टर से माल ढुलाई में यानी सड़क पर दौड़ाने में कोई खास मदद नहीं मिलती और ये माइलेज भी 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर से अच्छा नहीं दे पाते. जैसे कि थ्रेसर, रोटावेटर, मल्चर, जनरेटर्स, मोटर्स आदि पीटीओ ऑपरेशन्स में 4WD ट्रैक्टर का ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा.
  • इसीलिए ये भी मानकर चलिए कि 4WD ट्रैक्टर से भाड़ा करना समझदारी नहीं होगी. भाड़ा करने के लिए कोई ऐसा ट्रैक्टर चुनिए जो ताकत और माइलेज दोनों सही देता हो. 4WD ट्रैक्टर से भाड़ा करना है तो कोशिश करें कि प्लाऊ और भारी इंप्लीमेंट वाले कामों का भाड़ा करें, ताकि अच्छा कमाई कर सकें.

ये भी पढ़ें-
कटाई के लिए पहले ही तैयार कर लें ट्रैक्टर, नहीं तो इंजन होने लगेगा ओवरहीट
ट्रैक्टर से निकलता धुआं ना करें नजरंदाज, खड़ी हो सकती हैं समस्याएं, कारण भी जानिए 

 

MORE NEWS

Read more!