किसी जमाने में खेती करने के लिए किसान जुताई करने के लिए बैल की जोड़ी से हल चलाया करते थे. तब किसानों को एक फसल की बुवाई करने के लिए कई दिनों का वक्त लग जाया करता था, लेकिन समय बदला और खेती करने के तरीके भी बदल गए. अब खेती को आसान और किफायती बनाने के लिए कई नई मशीनें आ गई हैं. दरअसल, मशीनों की मदद से कम समय में आसानी से हर काम पूरा हो जाता है और मेहनत भी कम लगती है. ऐसे में एक ट्रैक्टर के साथ-साथ कई यंत्र भी जुड़े होते हैं जिसका उपयोग कृषि कार्यों के लिए किया जाता है. इन्हीं मशीनों में से एक सबसॉइलर है. ये मशीन बुवाई से पहले खेतों को तैयार करने में बहुत उपयोगी है. आइए जानते हैं इस मशीन की खासियत और कीमत.
सबसॉइलर मशीन का इस्तेमाल खासतौर पर गर्मियों में किया जाता है. इतना ही नहीं किसान इसका इस्तेमाल खेत से पानी निकालने के लिए भी कर सकते हैं. वहीं, इसका इस्तेमाल खेत में पानी रोकने के लिए भी किया जाता है. यह किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी कृषि यंत्र है. यह मशीन अधिक गहराई तक जुताई करती है, जिससे फसलों में कीट आदि की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- एक IDEA से बना Coco bot रोबोट, पेड़ पर चढ़कर तोड़ेगा नारियल, कुछ मिनटों में घंटों का काम!
सबसॉइलर ट्रैक्टर से जोड़कर चलनी वाली मशीन है. इस मशीन का इस्तेमाल मिट्टी को तोड़ने, ढीला करने और गहरी जुताई के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल ट्रैक्टर में लगाकर किया जाता है. यह एक ट्रैक्टर पर लगा हुआ कृषि यंत्र है जो मोल्डबोर्ड हल, डिस्क हैरो या रोटरी टिलर की तुलना में खेत में बहुत गहराई तक जाता है. ये भारत में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाने वाला एक कृषि यंत्र है, जो मिट्टी को उर्वरता शक्ति को बढ़ाता है. यह कृषि यंत्र जुताई और भूमि की तैयारी के लिए उपयुक्त है.
सबसॉइलर मशीन की कीमत इसके ब्रांड और मॉडल पर निर्भर करती है. बाजार में कई कंपनियों की सबसॉइलर मशीन उपलब्ध है. वहीं सबसॉइलर मशीन की कीमत की बात करें तो भारत में ये 12,000 रुपये से शुरू होकर 1.80 लाख रुपये तक की मिलती है. इस मशीन को खरीदकर देश के छोटे और सीमांत किसान भी आसानी से खेती कर सकते हैं.