Eicher 380 4WD Prima G3: स्पोर्टी लुक वाले इस ट्रैक्टर के फीचर्स हैं बड़े खास, ड्राइविंग में आयेगा अलग ही फील

Eicher 380 4WD Prima G3: स्पोर्टी लुक वाले इस ट्रैक्टर के फीचर्स हैं बड़े खास, ड्राइविंग में आयेगा अलग ही फील

8 लाख रुपये से भी कम में 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं जो लुक और काम दोनों में स्मार्ट हो तो Eicher 380 4WD Prima G3 वन ऑफ द बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस ट्रैक्टर की खासियत ही यही है कि कम कीमत में ये एक स्टाइलिश ट्रैक्टर घर लाने का फील देता है. इसका 4 व्हील ड्राइव फीचर खेत के काम करने में ऑफरोडिंग वाला कंफर्ट देता है. आयशर का लेटेस्ट टेक्नॉलोजी वाला ये ट्रैक्टर 40-50HP सेगमेंट में सबसे शानदार और दमदार है.

आयशर का 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर आयशर का 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर
आरती सिंह
  • Noida,
  • Aug 04, 2023,
  • Updated Aug 04, 2023, 6:01 PM IST

आयशर ब्रांड में बेस्ट सेलिंग ट्रैक्टर की केटेगरी में है प्राइमा सीरीज जिसमें 40 से 50HP के 4 ट्रैक्टर हैं. इनमें 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव फीचर है. ये ट्रैक्टर फ्यूल कम खर्च करते हैं और बेस्ट परफॉर्मेंस देते हैं. इस सीरीज में सबसे सस्ता ट्रैक्टर है Eicher 380 4WD Prima G3 जिसमें 40HP का इंजन है और साथ ही 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी है. ट्रैक्टर की कीमत 7.90-8.20 लाख रुपये के बीच में है. डिटेल में जानिए इस ट्रैक्टर में क्या खास है?

  • आयशर का 380 4WD Prima G3 न्यू लॉन्च ट्रैक्टर है जिसमें कंपनी ने कम कीमत में ऐसे फीचर्स दिये हैं जो बाकी ट्रैक्टर्स में नहीं मिलेंगे. कम हॉर्सपावर होने की वजह से ये ट्रैक्टर डीजल भी कम खर्च करता है जिससे किसानों को बचत होती है.
  • इसमें 3 सिलेंडर के साथ 2500CC का वॉटर कूल्ड इंजन है. ट्रैक्टर 40HP का है और मिड सेगमेंट का ये बेस्ट परफॉर्मर ट्रैक्टर है. इसमें मल्टी डिस्क ऑइल इमर्स्ड ब्रेक है.
  • पावर स्टेयरिंग के साथ ट्रैक्टर में सिंगर और डुअल दोनों क्लच का ऑप्शन है. साथ ही इसमें साइड शिफ्ट ट्रांसमिशन है. इसमें पार्शल कॉन्सटेंट मैश गेयर बॉक्स है. ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड के साथ 2 रिवर्स गेयर हैं.
  • ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का साइज 6.0 x 16 इंच है और पिछले टायर का साइज 13.6 x 28 इंच है. ट्रैक्टर लंबाई 3475MM, 1770MMचौड़ाई और 2150MM ऊंचाई है.
  • ट्रैक्टर का वजन 1902 किलोग्राम है और ये 1650 किलोग्राम तक वजन या कृषि उपकरण उठा सकता है. इसमें तीन पॉइंट का लिंक है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 57 लीटर है.

ये भी पढ़ें:Brake in tractor: जानिए क्या होते हैं ऑइल इमर्स्ड ब्रेक और क्यों ये ट्रैक्टर के लिए बेस्ट माने जाते हैं?

8 लाख के बजट में दूसरा बेस्ट 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर
New Holland 3630 TX Plus भी 8 लाख के बजट में 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है. इसकी कीमत 7.95-8.50 लाख रुपये है. 
इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 2991CC का मजबूत इंजन है.ट्रैक्टर की हॉर्सपावर 55HP है. इस ट्रैक्टर में 2300RPM है.इसमें ड्राई टाइप फिल्टर हैं. इसका वाटर कूल्ड इंजन है.इस ट्रैक्टर का वजन 2080 किलोग्राम है. 
इसकी हाइड्रॉलिक कैपेसिटी 2000 किलोग्राम तक है जिससे ये भारी से भारी इक्विपमेंट उठा सकता है. ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गेयर है लेकिन साथ ही 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गेयर का भी ऑप्शन है. 


 

MORE NEWS

Read more!