पायलट सिर्फ हवाई जहाज उड़ाने वाले नहीं, बल्कि ड्रोन उड़ाने वाले भी पायलट कहलाते हैं. वहीं, ड्रोन उड़ाना केवल मौज-मस्ती का जरिया नहीं इससे आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. दरअसल, देश में इन दिनों खेती-किसानी में ड्रोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. खाद से लेकर कीटनाशक छिड़काव में ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है. नतीजतन, देश में प्रशिक्षित ड्रोन पायलट की मांग भी तेजी से बढ़ी है. वहीं आने वाले दिनों में ड्रोन पायलट का मांग और बढ़ने की संभावना है. ऐसे में आप ड्रोन पायलट बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन सवाल उठता है कि क्या कोई भी ड्रोन उड़ा सकता है, तो जवाब है - नहीं.
दरअसल ड्रोन उड़ाने के लिए ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट लेना होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट कैसे हासिल किया जा सकता है? और ड्रोन पायलट बनने के लिए कितना फीस देना पड़ेगा?
भारत सरकार की तरफ से ड्रोन उड़ाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Digital Sky लॉन्च की गई है. इस वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति ड्रोन उड़ाने की ऑनलाइन परमिशन और सर्टिफिकेशन हासिल कर सकता है. वहीं इस प्रक्रिया के लिए आवेदक को 100 रुपये देने पड़ेंगे. हालांकि, ड्रोन पायलट सर्टिफिकेशन से पहले आवेदक को DGCA यानी डॉयरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविशन से अप्रूव्ड इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग पास करनी पड़ेगी.
ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए आवेदक का 10वीं पास होना अनिवार्य हैं. वहीं 18-65 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति डॉयरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविशन से अप्रूव्ड इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग लेकर ड्रोन पायलट बन सकता है.
डीसीजीए द्वारा अप्रूव्ड किसी भी इंस्टीट्यूट में पायलट ट्रेनिंग की फीस ज्यादातर 65,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है. फीस में ट्रेनिंग के लिए आवश्यक सभी किट और ट्रेनिंग मटेरियल भी शामिल होता है. वहीं आप भारत में DCGA द्वारा अप्रूव्ड इन इंस्टीट्यूट में ड्रोन पायलट बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं:-
1. बॉम्बे फ्लाइंग क्लब, मुंबई
2. तेलंगाना स्टेट एविशन अकादमी, हैदराबाद
3. एंबिशन फ्लाइंग क्लब प्रा. लिमिटेड, अलीगढ
4. फ्लाईटेक एविएशन अकादमी, सिकंदराबाद
5. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
6. पायनियर फ्लाइंग एकेडमी प्रा. लिमिटेड, अलीगढ
7. रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी प्रा. लिमिटेड, बारामती
8. अल्केमिस्ट एविएशन प्रा. लिमिटेड,जमशेदपुर
9. एलायंस यूनिवर्सिटी, अनेकल, बेंगलुरु
10. फोर इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, गुरुग्राम
11. माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, ग्वालियर
12. सीएएसआर अन्ना यूनिवर्सिटी - सेंटर फॉर एयरोस्पेस रिसर्च एमआईटी कैंपस, चेन्नई