
आपने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए अप्लाई किया है, तो यह चेक कर लेना जरूरी है कि आपको इस स्कीम का लाभ मिलेगा या नहीं. यानी आप इस स्कीम के लिए पात्र हैं या नहीं, इसके लिए पीएम किसान स्टेटस जरूर चेक कर लेना चाहिए. आधार से वेरिफाई होने के बाद आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में शामिल हो जाता है उसके बाद पीएम किसान की किस्त मिलने लगती है. बाद में स्टेटस चेक करके आप यह भी जान सकते हैं कि साल में कितनी किस्तें मिली हैं और आगे कितनी किस्तें मिलेंगी. इसे देखते हुए PM Kisan Status चेक करना जरूरी होता है.
आप पीएम किसान के स्टेटस से यह भी जान सकते हैं कि आपको 20वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं. स्टेटस देखने से पिछली किस्तों की भी सटीक जानकारी मिल जाती है. तो आइए आधार से पीएम किसान स्टेटस चेक करने का स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस जान लेते हैं.
जिन किसानों ने पीएम किसान की ईकेवाईसी नहीं कराई है, उन्हें 20वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए सरकार बार-बार दोहराती है कि जल्दी ईकेवाईसी करा लें. इस काम को घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं या नजदीकी जन सुविधा में जाकर करा सकते हैं. अगर खुद से यह काम करना चाहते हैं, तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें.
ये भी पढ़ें: किसान भाई! 30 अप्रैल से पहले पूरा कर लें यह काम वरना नहीं मिलेगी पीएम सम्मान निधि की राशि
किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 20वीं किस्त का इंतजार है. इसके तहत पात्र किसानों के खाते में 2000 रुपये आएंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त जून 2025 में जारी की जा सकती है. अगली किस्त की सटीक तारीख के बारे में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. यह जानकारी पिछली किस्तों और घोषणाओं के पैटर्न के आधार पर एक अनुमान के तहत दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: आपके खाते में नहीं आई पीएम किसान की 19वीं किस्त? तो तुरंत करें ये काम