भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनल देश में तेजी से अपनी टेलीकम्यूनिकेशन सर्विसेज के विस्तार पर काम कर रहा है. बीएसएनएल ने कहा है कि वह दिसंबर में 4G सेवाओं को रोल आउट करेगा, जिसे बाद में 5G में अपग्रेड किया जाएगा. बीएसएनएल के इस कदम से सर्वाधिक ग्रामीण इलाकों में सेवाएं बेहतर होंगी. नेटवर्क सेवाओं की बेहतरी के लिए बीएसएनएल ने आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) और सरकारी कंपनी आईटीआई (ITI) को लगभग 19,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है.
सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल दिसंबर में छोटे पैमाने पर 4G सेवा शुरू करने जा रही है. जबकि, इसे अगले साल जून तक पूरे देश में शुरू करने की योजना पर काम किया जा रहा है. बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रवीन कुमार पुरवार ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पीटीआई से बात करते हुए कहा कि कंपनी जून 2024 के बाद 4G सेवा को 5G में अपग्रेड करने की योजना बना रही है.
बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने कहा कि बीएसएनएल 4G सेवा दिसंबर में पंजाब में लॉन्च के लिए तैयार है. हमने 200 साइट्स वाले नेटवर्क के लिए आवश्यक हार्डनिंग पहले ही कर ली है. हम पंजाब में 3,000 साइट्स स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल धीरे-धीरे नेटवर्क तैनाती को बढ़ाकर 6,000 साइट प्रति माह करेगा और उसके बाद प्रति माह 9,000, 12,000 और 15,000 साइट स्थापित करेगा.
बीएसएनएल के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा लक्ष्य जून 2024 तक 4G रोल-आउट पूरा करना है. जून 2024 के बाद हम 5G सेवाओं की ओर बढ़ेंगे. आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) और सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी आईटीआई (ITI) को 4G नेटवर्क तैनात करने के लिए बीएसएनएल से लगभग 19,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसे 5G में अपग्रेड किया जा सकता है.उन्होंने ने कहा कि 4G रोल-आउट पूरा होने के बाद बीएसएनएल के पास 5G सेवाएं तैनात करने के लिए पर्याप्त स्पेक्ट्रम है.
ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2023 में बीएसएनएल के लैंडलाइन यूजर्स की संख्या 6.43 मिलियन थी, जिसमें 41,779 यूजर्स की गिरावट दर्ज की गई थी. घटते कस्टमर बेस को बनाए रखने के लिए बीएसएनएल तेजी से नेटवर्क सर्विसेज बेहतर करने के लिए काम कर रहा है. टेलीकम्यूनिकेशन मार्केट में जिओ लीडर बना हुआ और एयरटेल दूसरे स्थान पर है.