Paddy Husk Stove: सातवीं पास लोहार ने बनाया अनोखा चूल्हा, सिर्फ एक रुपये में बनेगा इसपर खाना, राष्ट्रपति से मिल चुका है सम्मान

Paddy Husk Stove: सातवीं पास लोहार ने बनाया अनोखा चूल्हा, सिर्फ एक रुपये में बनेगा इसपर खाना, राष्ट्रपति से मिल चुका है सम्मान

आज हम आपको एक ऐसे चूल्हे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप एक छोटे परिवार का खाना बना सकते हैं और खर्च होगा मात्र 1 रुपया. यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन हकीकत है.

Unique Chulha invented by Bihar ManUnique Chulha invented by Bihar Man
क‍िसान तक
  • चंपारण,
  • Jan 09, 2025,
  • Updated Jan 09, 2025, 6:15 PM IST

    अब तक तो सब यहीं जानते हैं कि चूल्हा या तो मिट्टी का होता है, या गैस-चूल्हा या फिर मॉडर्न इलेक्ट्रिक चूल्हा. हालांकि, इन सभी पर खाना बनाने का खर्च काफी ज्यादा होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चूल्हे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप एक छोटे परिवार का खाना बना सकते हैं और खर्च होगा मात्र 1 रुपया. यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन हकीकत है. 

    लोहार ने बनाया 1 रुपये वाला चूल्हा 

    बिहार के मोतिहारी के रहने वाले अशोक ठाकुर एक लोहार हैं और लोहे की चीजें बनाते हैं. लेकिन इस आम से शख्स ने बहुत ही असाधारण कारनामा किया है. इस व्यक्ति ने एक किफायती चूल्हा बनाया है. इसमें सिर्फ एक रुपये के खर्च पर आप अपने घर के लोगों का खाना बड़े ही आराम से बना सकते हैं. यहां एक रुपये का हिसाब कुछ ऐसा है कि गांवों में एक किलो भूसी लगभग एक रुपये में मिल जाती है. इसी भूसी को उस चूल्हे में जलाकर खाना बनाया जाता है. इस किलो भूसी से आप किसी छोटे परिवार का खाना आराम से बना सकते हैं. 

    राष्ट्रपति से मिल चुका है सम्मान 

    दरअसल इस जुगाड़ वाले चूल्हे का ईजाद करने वाले अशोक की एक छोटी से दुकान मीना बाजार में है. यहीं पर वे छोटे मोटे आविष्कार करते रहते हैं. लोगों का काम करके वे अपना व अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करते हैं. इसी कड़ी में जब गैस महंगी होती गई तो इन्होंने जुगाड़ से देशी चूल्हे का ईजाद किया. इस चूल्हे के लिए इन्हें राष्ट्रपति तक सम्मानित कर चुके हैं. 

    धान की भूसी से पकेगा खाना 

    आपको बता दें कि इस चूल्हे की कीमत मात्र आठ सौ रुपये है. इसपर आप अपने घर के लोगों का खाना मात्र एक रुपये में तो बना ही सकते हैं. साथ में अपने मवेशियों के लिए दाना भी बना सकते हैं. इतना ही नहीं, आप जाड़े के दिनों में इससे आग भी ताप सकते हैं, वह भी मात्र एक रुपये में. आलम यह है कि अब कृषि विभाग इनके चूल्हे को किसानों को सब्सिडी पर देता है. इसके पीछे का मकसद धान की भूसी का प्रयोग कर ईंधन की व्यवस्था करना है. इसकी मदद से किसान अपने घर के लोगों के लिए ईंधन की व्यवस्था कर पाता है, वो भी काफी कम कीमत पर.

    (सचिन पांडेय की रिपोर्ट)

     

    MORE NEWS

    Read more!