Best selling tractor: ये हैं कमाल के ट्रैक्टर, खेती के साथ माल ढुलाई भी होगी आसान

Best selling tractor: ये हैं कमाल के ट्रैक्टर, खेती के साथ माल ढुलाई भी होगी आसान

किसानों की जरूरत के हिसाब से बेस्ट ट्रैक्टर वो है जो कम कीमत में मिले, बढ़िया माइलेज दे , खेती के काम पूरे अच्छी तरह कर सके और साथ ही कमर्शियल यूज जैसे अनाज ट्रांसपोर्टेशन या ईंट वगैरा ढोने के काम भी आ सके. इन जरूरतों के हिसाब से Massery,Mahindra और Powertrac के तीन ऐसे ट्रैक्टर हैं जो इन सभी कामों को असरदार तरीके से पूरा कर सकते हैं.

सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर, सांकेतिक तस्वीरसबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर, सांकेतिक तस्वीर
आरती सिंह
  • Noida,
  • Jul 21, 2023,
  • Updated Jul 21, 2023, 8:14 PM IST

ट्रैक्टर मार्केट में सबसे ज्यादा बिकते हैं 40HP से 60HP के ट्रैक्टर. इसमें भी सबसे ज्यादा डिमांड 40 और 50HP वाले ट्रैक्टर की रहती है. ये ट्रैक्टर किसानों के सबसे बड़े और भरोसमंद साथी होते हैं जिनसे वो अपने खेती के सभी काम बखूबी कर पाते हैं. साथ ही अगर कभी माल ढोने के अलावा किसी और काम के लिए या ट्रांसपोर्ट के लिए ट्रैक्टर की जरूरत हो तो ये बेहद काम आते हैं. ये ट्रैक्टर कम तेल कंज्यूम करते हैं और कीमत  6 लाख रुपये से शुरू है. जानिए बेस्ट 3 ट्रैक्टर जो सबसे ज्यादा बिकने वाले सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकते हैं. 

1-Mahindra 275 DI TU
खेती के लिए एक क्लासिक ट्रैक्टर खरीदना है तो Mahindra 275 DI TU सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर है. ये ट्रैक्टर एक लीटर में 275 किलोमीटर का माइलेज देता है. ये 40HP वाले सेगमेंट का ट्रैक्टर है लेकिन किसानों के लिए बहुत उपयोगी है.
ट्रैक्टर का 2048 CC के साथ 39 HP इंजन है जो 2100 RPM पैदा करता है.  इसका इंजन वाटर कूल्ड है और ऑइल इमर्स्ड ब्रेक है. ट्रैक्टर में ड्राई क्लच है जिसमें सिंगल और डुअल दोनों का ऑप्शन है. ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड के साथ 2 रिवर्स गेयर हैं.
इस ट्रैक्टर की कीमत 5.60-5.80 लाख रुपये के बीच है. ट्रैक्टर की फ्यूल कैपेसिटी 47 लीटर है और हाइड्रोलिक कैपेसिटी 1,200 किलोग्राम है. ये ट्रैक्टर खेती के अलावा कमर्शियल यूज के लिए भी इस्तेमाल होता है, खासतौर पर ये माल की ढुलाई के लिए भी काम आता है. 
2-Powertrac Euro 47
50HP के सेगमेंट में किसानों का पावरहाउस है Powertrac Euro 47 ट्रैक्टर. कम कीमत में बढ़िया फीचर्स की वजह से इस ट्रैक्टर पर किसानों काफी भरोसा है और ये सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर्स में शामिल है. 
इस ट्रैक्टर 2761CC के साथ 47HP का इंजन है जो 2200RPM पैदा करता है.इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं और मल्टी प्लेट ऑयल इमर्स्ड ब्रेक हैं. 
ट्रैक्टर में पावर और मेनुअल स्टेयरिंग दोनों का ऑप्शन है. ट्रैक्टर का फ्यूल टैंक 60 लीटर का है और ये 2000 किलोग्राम तक वजन आसानी से उठा सकता है. इस ट्रैक्टर की कीमत 7.52-8.02 लाख रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें:-Mini Tractor: म‍िन‍ी ट्रैक्टर में नंबर-1 है Sonalika MM18 Tractor, ऑफर में दाम 3 लाख रुपये से भी कम
3-Massery 241 DI DYNATRACK
मैसी भी किसानों की पसंद वाला ब्रांड है और इसमें 50HP के सेगमेंट में Massery 241 DI DYNATRACK बेस्ट ट्रैक्टर है. इस ट्रैक्टर में में 2500CC और 3 सिलेंडर के साथ 42 HP का इंजन लगा है जो काफी पावरफुल है. ट्रैक्टर में 38HP PTO है. इसमें वॉटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम है और वेट टाइप एयर फिल्टर लगे हैं.
इस ट्रैक्टर की सबसे बड़ी खासियत है इसका हैवी ड्यूटी हाइड्रॉलिक कैपेसिटी. ये ट्रैक्टर 2050 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है. खुद इस ट्रैक्टर की बिल्ट भी काफी मजबूत है और इसका वजन 1800 किलोग्राम से ज्यादा है. 
ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड के साथ 12 ही रिवर्स गेयर मिलेंगे जिससे फॉरवर्ड के अलावा बैक स्पीड भी शानदार आती है.इस ट्रैक्टर में डुअल क्लच के साथ पावर स्टेयरिंग है. इस ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव है और साथ ही मजबूत ऑइल इमर्स्ड ब्रेक सिस्टम है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 55 लीटर है और कीमत 7.43-7.84 लाख रुपये के बीच है.

MORE NEWS

Read more!