Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शुरू हुआ मतदान, सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला वोट

Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शुरू हुआ मतदान, सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला वोट

सीएम योगी ने सातवें चरण में मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा, "लोक सभा चुनाव का आज सातवां चरण है. सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत'के निर्माण और 'रामराज्य'की संकल्पना को साकार करने हेतु मतदान अवश्य करें. 

सीएम योगी ने सातवें चरण में मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा, लोक सभा चुनाव का आज सातवां चरण है.सीएम योगी ने सातवें चरण में मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा, लोक सभा चुनाव का आज सातवां चरण है.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jun 01, 2024,
  • Updated Jun 01, 2024, 8:14 AM IST

UP Lok Sabha Election 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर शनिवार को मतदान शुरू हो गया है. इस चरण की सीटों में पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है. केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, पंकज चौधरी व अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इसी के साथ दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप चुनाव के लिए भी वोट आज डाले जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही दुद्धी विधान सभा उप निर्वाचन के लिए भी मतदान हो रहा है. यूपी की जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (अ0जा0), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (अ0जा0) शामिल हैं। वहीं दुद्धी विधानसभा सोनभद्र जनपद में आती है. इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में मतदान किया. अपने बूथ पर हमेशा की तरह सबसे पहले जाकर उन्होंने मतदान किया और फिर सभी से मतदान की अपील की.

सीएम योगी ने मतदाताओं से की अपील

सीएम योगी ने सातवें चरण में मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा, "लोक सभा चुनाव का आज सातवां चरण है. सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत'के निर्माण और 'रामराज्य'की संकल्पना को साकार करने हेतु मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा. इसलिए, पहले मतदान, फिर जलपान."

अखिरी रण में मोदी से लेकर अनुप्रिया- रवि किशन की प्रतिष्ठा दांव पर

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. पूर्वांचल से वह पूरे प्रदेश को संदेश देने का प्रयास करते रहे. इस बार उनके सामने सपा-कांग्रेस के अजय  राय की चुनौती है. अजय राय के समर्थन में देश भर से कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. मिर्जापुर लोकसभा सीट पर अपना दल सोनेलाल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल की परीक्षा होने वाली है. आखिरी चरण के चुनाव में अपना दल एस के चेहरे को अपना प्रभाव दिखाना है. साथ ही, कुर्मी वोट बैंक के बीच अनुप्रिया अपनी पकड़ को भी इस चुनाव में दिखाएंगी. अगर वे इस बार इस सीट से सफल होती हैं तो मिर्जापुर से हैट्रिक का इतिहास रचने में वे कामयाब हो जाएंगी.

माफिया मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की परीक्षा

गाजीपुर लोकसभा सीट पर अफजाल अंसारी की परीक्षा होनी है. माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अफजाल के सामने क्षेत्र में अपनी पकड़ को साबित करने का मौका है. 2019 के लोकसभा चुनाव में अफजाल सपा-बसपा गठबंधन के तहत बसपा उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे. भाजपा को हराने में वे कामयाब हुए थे. इस बार उनके सामने पारस नाथ राय की चुनौती है. वहीं, बसपा ने उमेश कुमार सिंह को उतार कर सपा की चुनौती बढ़ाई है.

गोरखपुर लोकसभा सीट पर रवि किशन के सामने सफलता को दोहराने की चुनौती है. लोकसभा चुनाव 2019 में रवि किशन भाजपा उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे. इस बार सपा-कांग्रेस गठबंधन ने सपा उम्मीदवार के तौर पर भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद को चुनावी मैदान में उतारा है.

13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण में कुल 2 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 33 लाख 10 हजार 897 पुरूष तथा 1 करोड़ 17 लाख 44 हजार 922 महिला एवं 1058 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. सातवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक 20 लाख 97 हजार 202 मतदाता गोरखपुर तथा सबसे कम 17 लाख 76 हजार 982 मतदाता सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं. 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरूष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं. सातवें चरण में सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 7 प्रत्याशी देवरिया एवं वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं. 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा.

 

MORE NEWS

Read more!