डिंपल यादव 15.5 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्ति की मालकिन, पति अखिलेश के पास 27 करोड़ से ज्‍यादा की प्रॉपर्टी

डिंपल यादव 15.5 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्ति की मालकिन, पति अखिलेश के पास 27 करोड़ से ज्‍यादा की प्रॉपर्टी

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्‍नी डिंपल यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही उन्‍होंने हलफनामे में 15.5 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की चल और अचल संपत्ति घोषित की है. उनकी संपत्ति साल 2022 के बाद से मामूली रूप से बढ़ी है. उस समय उन्‍होंने मैनपुरी से लोकसभा उपचुनाव लड़ा था. उस समय डिंपल ने उन्होंने 14 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्ति घोषित की थी.

डिंपल यादव ने मैनपुरी से भरा पर्चा
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Apr 16, 2024,
  • Updated Apr 16, 2024, 7:42 PM IST

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्‍नी डिंपल यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही उन्‍होंने हलफनामे में 15.5 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की चल और अचल संपत्ति घोषित की है. उनकी संपत्ति साल 2022 के बाद से मामूली रूप से बढ़ी है. उस समय उन्‍होंने मैनपुरी से लोकसभा उपचुनाव लड़ा था. उस समय डिंपल ने उन्होंने 14 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्ति घोषित की थी. डिंपल यादव ने मंगलवार को यहां मैनपुरी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. 

डिंपल-अखिलेश की करोड़ों की प्रॉपर्टी 

मैनपुरी की मौजूदा सांसद के साथ पति अखिलेश यादव, पार्टी के वरिष्‍ठ नेता शिवपाल सिंह यादव और राम गोपाल यादव भी थे. डिंपल यादव की तरफ से जो हलफनामा दायर किया गया है, उसके मुताबिक उनके पास 10.44 करोड़ से ज्‍यादा की अचल संपत्ति और 5.10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की चल संपत्ति है.  हलफनामे के अनुसार अखिलेश यादव के पास क्रमशः 9.12 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की चल और 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है. उनकी संयुक्त अचल संपत्ति का कुल मूल्य 27.66 करोड़ रुपये से अधिक है. 

यह भी पढ़ें- CSDS के सर्वे में मोदी सरकार की वापसी तय, 2024 में किसे नफा-किसे नुकसान

लाखों रुपये का लैपटॉप 

हलफनामे में कहा गया है कि डिंपल यादव के पास 1.25 लाख रुपये का कंप्यूटर, 2.77 किलोग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने, 203 ग्राम मोती और 59.77 लाख रुपये के 127.75 कैरेट के हीरे हैं.  हलफनामे के अनुसार, डिंपल के पति अखिलेश के पास लगभग 76,000 रुपये का मोबाइल, 5.34 लाख रुपये के जिम इक्विपमेंट्स और करीब 1.6 लाख रुपये की क्रॉकरी है.  सपा प्रमुख पर 25.40 लाख रुपये की देनदारी है, जबकि उनकी पत्‍नी पर 74.44 लाख रुपये बकाया हैं. 

यह भी पढ़ें- वाराणसी में पीएम के खिलाफ बीएसपी का बड़ा मुस्लिम चेहरा, जानें अतहर जमाल कौन हैं 

1999 में हुई अखिलेश से शादी 

डिंपल यादव ने साल 1998 में लखनऊ यून‍िवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था.  उन्होंने 1999 में अखिलेश यादव से शादी की. साल 2019 में, जब उन्होंने कन्नौज से संसदीय चुनाव लड़ा, तो उनकी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपये थी, जबकि उनकी अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी. 2022 की तुलना में, जब डिंपल यादव की घोषित आय (2021-22 के आईटी रिटर्न के अनुसार) 78.66 लाख रुपये थी, 2023 में (2022-23 के आईटी रिटर्न के अनुसार) उनकी आय मामूली रूप से घटकर 76.5 लाख रुपये रह गई. 

 

MORE NEWS

Read more!