चुनाव लड़ने से डरती हैं निर्मला सीतारमण...तमिलनाडु के सीएम स्‍टालिन का बड़ा बयान, वित्‍त मंत्री को किया चैलेंज

चुनाव लड़ने से डरती हैं निर्मला सीतारमण...तमिलनाडु के सीएम स्‍टालिन का बड़ा बयान, वित्‍त मंत्री को किया चैलेंज

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन ने वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण पर बड़ी टिप्‍पणी की हैं. सीतारमण ने पिछले दिनों कहा था कि वह फंड की कमी के चलते इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. स्‍टालिन ने इस पर ही प्रतिक्रिया दी है और साथ ही उन पर जमकर हमला बोला है. स्‍टालिन ने सीतारमण के बयान पर कटाक्ष किया है.

तमिलनाडु के सीएम बोले चुनाव लड़ने से डरती हैं वित्‍त मंत्री तमिलनाडु के सीएम बोले चुनाव लड़ने से डरती हैं वित्‍त मंत्री
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Mar 30, 2024,
  • Updated Mar 30, 2024, 7:44 PM IST

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन ने वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण पर बड़ी टिप्‍पणी की हैं. सीतारमण ने पिछले दिनों कहा था कि वह फंड की कमी के चलते इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. स्‍टालिन ने इस पर ही प्रतिक्रिया दी है और साथ ही उन पर जमकर हमला बोला है. स्‍टालिन ने सीतारमण के बयान पर कटाक्ष किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड्स का पैसा है तो पार्टी उन्‍हें चुनाव लड़ने के लिए फंड तो दे ही सकती है. सीतारमण ने कुछ दिनों पहले एक न्‍यूज चैनल के साथ बातचीत में चुनाव लड़ने की खबरों से इनकार कर दिया था. 

'चुनाव लड़ने से भाग रही सीतारमण'  

तमिलनाडु के सीएम स्‍टालिन ने कहा, 'निर्मला चुनाव लड़ने से डर रही हैं. वह जानती हैं कि उनके पास कोई सार्वजनिक समर्थन नहीं है इसलिए वह चुनाव लड़ने से भाग रही हैं.' डीएम के मुखिया स्टालिन ने सीतारमण पर कटाक्ष किया और कहा कि उन्होंने चुनावी बांड योजना के जरिये से बीजेपी को मिले पैसे फायदा उठाया. वह चुनाव लड़ने से बच रही हैं क्‍योंकि वह जानती हैं कि लोग उन्हें सबक सिखाएंगे. स्‍टालिन ने दावा किया कि सीतारमण का नाम उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट में ही नहीं था. उनके शब्‍दों में, 'वह कहती हैं कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं. बीजेपी को इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड से जो पैसा मिला उसका क्या हुआ. क्या बीजेपी ने उनसे कहा था कि वे आपको पैसा नहीं दे सकते?' 

यह भी पढ़ें-फंड की कमी के चलते बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने ठुकराया,  चुनाव लड़ने के लिए चाहिए कितना पैसा

सीतारमण को दी सलाह 

बुधवार, 27 मार्च को एक टीवी समाचार चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. उन्‍होंने ऐसा किया क्‍योंकि उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जरूरी फंड नहीं था.  एमके स्टालिन ने कहा कि किसी व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए लोगों से मिलना होगा और उनके लिए काम करना होगा. लेकिन सीतारमण ने ऐसा किया ही नहीं. उन्‍होंने कहा, 'अगर आपको चुनाव लड़ना है, तो आपको लोगों से मिलना होगा. आपको उनके लिए काम करना होगा. आपको लोगों की देखभाल और चिंता करनी होगी. सीतारमण को अहसास है कि लोग उन्हें सबक सिखाएंगे और इसलिए वह भाग निकली.' 

19 अप्रैल को हैं चुनाव 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्‍त मंत्री ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को राज्य सरकार द्वारा दी गई वित्तीय मदद को 'भिक्षा'. एमके स्टालिन ने कहा, 'आदरणीय निर्मला सीतारमण, कम से कम एक बार आएं और लोगों से मिलें. उनकी प्रतिक्रिया आपको 'भिक्षा' शब्द के बारे में भूल जाएगी.'  स्‍टालिन की टिप्पणी लोकसभा चुनाव से पहले आई है जो 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होंगे. तमिलनाडु, जिसमें 39 लोकसभा सीटें हैं, 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. 

 

MORE NEWS

Read more!