Bihar Loksabha List: बिहार में किस पार्टी ने किसे दिया टिकट, उम्मीदवारों की यहां देखें लिस्ट

Bihar Loksabha List: बिहार में किस पार्टी ने किसे दिया टिकट, उम्मीदवारों की यहां देखें लिस्ट

Bihar Loksabah List: बिहार में आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सभी सात चरणों में निपटाए जाएंगे. बिहार में वोटों की गिनती 4 जून को ही होगी जिस दिन पूरे देश में गिनती कराई जाएगी. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (RJD)-कांग्रेस नीत महागठबंधन का मुकाबला है.

लोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 11, 2024,
  • Updated Apr 11, 2024, 2:31 PM IST

Bihar Loksabah List: बिहार में आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सभी सात चरणों में निपटाए जाएंगे. बिहार में 40 सीटों के लिए वोटिंग कराई जाएगी. यहां 16 मार्च की शाम से आचार संहिता लागू है. आचार संहिता 19 अप्रैल से लागू होकर 4 जून तक चलेगी जिस दिन रिजल्ट आएगा. बिहार में वोटों की गिनती 4 जून को ही होगी जिस दिन पूरे देश में गिनती कराई जाएगी. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (RJD)-कांग्रेस नीत महागठबंधन का मुकाबला है. आइए जान लेते हैं कि एनडीए और महागठबंधन यानी कि INDIA ने किसे टिकट दिया है. 

उम्मीदवारों की लिस्ट

SEAT NAMENDAI.N.D.I.A
वाल्मिकीनगरसुनील कुमार कुशवाह (JDU)दीपक यादव (RJD)
पश्चिम चंपारणसंजय जयसवाल (BJP) 
पूर्वी चंपारणराधा मोहन सिंह (BJP) 
शिवहरलवली आनंद (JDU)रितु जयसवाल (RJD)
सीतामढ़ीदेवेश चंद्र ठाकुर (JDU)अर्जुन राय (RJD)
मधुबनीअशोक कुमार यादव (BJP)अली अशरफ फातमी (RJD)
झंझारपुररामप्रीत मंडल (JDU)गुलाब यादव (VIP)
सुपौलदिलेश्वर कामैत (JDU)चंद्रहास चौपाल (RJD)
अररियाप्रदीप कुमार सिंह (BJP)मोहम्मद शाहनवाज आलम (RJD)
किशनगंजमुजाहिद आलम (JDU)मोहम्मद जावेद (INC)
कटिहारदुलाल चंद्र गोस्वामी (JDU)तारिक अनवर (INC)
पूर्णियासंतोष कुमार कुशवाह (JDU)बीमा भारती (RJD)
मधेपुरादिनेश चंद्र यादव (JDU)प्रोफेसर कुमार चंद्रदीप (RJD)
दरभंगागोपाल जी ठाकुर (BJP)ललित कुमार यादव (RJD)
मुजफ्फरपुरराज भूषण निषाद (BJP)अजय निषाद (INC)
वैशालीवीणा देवी (LJP-RV)मुन्ना शुक्ला (RJD)
गोपालगंज (SC)आलोक कुमार सुमन (JDU) 
सिवानविजय लक्ष्मी कुशवाह (JDU) 
महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (BJP)आकाश प्रसाद सिंह (INC)
सारण राजीव प्रताप रूडी (BJP)रोहिणी आचार्य (RJD)
हाजीपुर (SC)चिराग पासवान (LJP-RV)शिवचन्द्र राम (RJD) 
उजियारपुर नित्यानंद राय (BJP)आलोक कुमार मेहता (RJD) 
समस्तीपुर (SC)शांभवी चौधरी (LJP-RV)सन्नी हजारी (INC)
बेगूसराय गिरिराज सिंह (BJP)अवधेश कुमार राय (CPI)
खगड़ियाराजेश वर्मा (LJP-RV)संजय कुमार कुशवाह (CPI-M)
भागलपुरअजय कुमार मंडल (JDU)अजीत शर्मा (INC)
बांकागिरिधारी यादव (JDU)जय प्रकाश नारायण यादव (RJD) 
मुंगेर राजीव रंजन सिंह (JDU)अनिता देवी महतो (RJD)
नालंदाकौशलेंद्र कुमार (JDU)संदीप सौरव (CPI-ML-L)
पटना साहिबरविशंकर प्रसाद (BJP)अंशुल अविजित (INC)
पाटलिपुत्रराम कृपाल यादव (BJP)मीसा भारती (RJD)
आराआर के सिंह (BJP)सुदामा प्रसाद (CPI-ML-L)
बक्सरमिथिलेश तिवारी (BJP)सुधाकर सिंह (RJD)
सासाराम (SC)शिवेश राम (BJP)मनोज कुमार (INC)
काराकाट उपेन्द्र कुशवाहा (RLM)राजा राम सिंह कुशवाह (CPI-ML-L)
जहानाबादचंदेश्वर प्रसाद (JDU)सुरेंद्र प्रसाद यादव (RJD)
औरंगाबादसुशील कुमार सिंह (BJP)अभय कुशवाह (RJD)
गया (SC)जीतन राम मांझी (HAM)कुमार सर्वजीत (RJD)
नवादा विवेक ठाकुर (BJP)श्रवण कुशवाह (RJD)
जमुई (SC)अरुण भारती (LJP-RV)अर्चना रविदास (RJD)

7 चरणों में चुनाव

19 अप्रैल को पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में, 26 अप्रैल को दूसरे फेज में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका, 7 मई को तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया, 13 मई को चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, 20 मई को पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मजुफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर, 25 मई को छठे चरण में वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, 1 जून को सातवें चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग कराई जाएगी.

MORE NEWS

Read more!