UP: किसानों ने गेहूं, धान, गुड़ और कारोबारियों ने हस्तशि‍ल्प भेंट कर किया राष्ट्रपत‍ि का अभ‍िनंदन

UP: किसानों ने गेहूं, धान, गुड़ और कारोबारियों ने हस्तशि‍ल्प भेंट कर किया राष्ट्रपत‍ि का अभ‍िनंदन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन दिनों यूपी के प्रवास पर हैं. बतौर राष्ट्रपति, यूपी की यह उनकी पहली यात्रा है. राष्ट्रपति की इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए यूपी के किसानों, कामगारों और हस्तशिल्पियों ने उन्हें गेेहूं, धान, गुड़ और दही से बने अनूठे और दिल को छू लेने वाले स्थानीय उत्पाद भेंट कर उनका नागरिक अभ‍िनंदन किया.

राष्ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू के पहले यूपी प्रवास के दौरान भेंट किए गए स्थानीय कृष‍ि उत्पादों से बने उपहारराष्ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू के पहले यूपी प्रवास के दौरान भेंट किए गए स्थानीय कृष‍ि उत्पादों से बने उपहार
क‍िसान तक
  • Lucknow,
  • Feb 13, 2023,
  • Updated Feb 13, 2023, 12:56 PM IST

यूपी सरकार ने प्रदेश के हर जिले की किसी एक मशहूर स्थानीय वस्तु को 'एक जिला एक उत्पाद योजना' (ODOP) का हिस्सा बनाकर उसे विशिष्ट पहचान देने की कारगर मुहिम शुरू की है. इनमें खास किस्म के स्थानीय कृष‍ि उत्पादों से लेकर हथकरघा उत्पाद भी शामिल हैं. इस मुहिम के तहत यूपी आने वाले मेहमानों को भी सरकार की ओर से ओडीओपी उत्पाद ही भेंट किए जाते हैं. इस रवायत को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के यूपी प्रवास के दौरान भी लागू किया गया. मौका था देश की प्रथम नागरिक के रूप में राष्ट्रपति मुर्मू के नागरिक अभिनंदन का और इस अवसर की सार्थकता को सिद्ध कर रहे थे राज्य के किसान, गांवों को मजबूत बना रही स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, हस्तशिल्पी और दूरदराज से आए लोक कलाकार. इन सभी ने रविवार को राज्य सचिवालय की इमारत 'लोकभवन' में आयोजित राष्ट्रपति के नागरिक अभिनंदन समारोह को स्थानीय उत्पादों की महक से यादगार बना दिया.

पहली बार भेंट किए गए गेहूं, धान और गुड़

ओडीओपी योजना से जुड़े जानकारों का दावा है कि आजाद भारत में अब तक के सभी राष्ट्रपति यूपी के दौरे पर आते रहे हैं. उन्हें भांति भांति के बेशकीमती उपहार भी भेंट किए गए. मगर, शायद यह पहला मौका है जब किसी राष्ट्रपति को गेहूं, धान और गुड़ के अनूठे और दिल को छू लेने वाले उत्पाद भेंट किए गए हैं. इतना ही नहीं, ये उत्पाद किसानों और लोक संस्कृति से जुड़े लोगों ने खुद अपने हाथों से राष्ट्रपति को भेंट किए. सही मायने में इस कवायद ने समूचे आयोजन को 'नागरिक अभिनंदन' कहलाने का हकदार बना दिया.

ये भी पढ़ें: Dausa Expressway: उद्घाटन में गहलोत का दांव, PM से ERCP को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट बनाने की मांग

इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रपति को ये उपहार प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से भेंट किए जाने के प्रतीक हैं. अपने उद्बोधन में राष्ट्रपति ने प्रदेश में महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन के लिए किए जा रहे कार्यों का विशेष उल्लेख करते हुए उत्तर प्रदेश की नारी विभूतियों को अपना आदर्श बताया.       

राष्ट्रपति को यूपी से मिले ये खास तोहफे

ओडीओपी योजना में सिद्धार्थनगर का काला नमक धान और बुंदेलखंड का कठिया गेहूं भी शामिल है. बहराइच के स्थानीय हस्तश‍िल्प‍ियों ने गेहूं से बनी एक कलाकृति राष्ट्रपति मुर्मू को जब भेंट की, तब सभागार में सभी की नजरें गेहूं से उकेरी गई मोर पर जा टिकीं. यह कलाकृति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खुद अपने हाथों से राष्ट्रपति को भेंट की.

इसके अलावा सिद्धार्थनगर के प्रगतिशील किसानों ने अपनी मेहनत से उपजाया गया काला नमक धान का चावल और अयोध्या के किसानों ने गुड़ राष्ट्रपति को भेंट किया. बात इतने पर ही नहीं रुकी, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों ने सीतापुर का खास थक्केदार गाढ़ा दही और बाराबंकी के जंगलों से तोड़ी गई शुद्ध शहद भी राष्ट्रपति मुर्मू को उपहार में दी. 

ये भी पढ़ें: इन कृषि यंत्रों से करें खेत की तैयारी, खर्च बचेगा और पैदावार बढ़ेगी

इसके अलावा रंगकर्मियों की ओर से अलीगढ़ की बनी कांस्य की नटराज प्रतिमा राष्ट्रपति को दी गई. उद्यमियों ने फिरोजाबाद के कांच के उत्पाद राष्ट्रपत‍ि को भेंट में दिए. वहीं, प्रदेश के आईटी प्रोफेशनल्स ने बनारसी साड़ी और मुख्यमंत्री योगी ने पीतल और अन्य धातुओं से बनी सरस्वती प्रतिमा भेंट करके राष्ट्रपति का अभिनंदन किया.

राष्ट्रपति भवन में बिखरेगी यूपी के ODOP की महक

नागरिक अभिनंदन समारोह में किसानों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और हस्तश‍िल्प‍ियों ने राष्ट्रपत‍ि मुर्मू को अपने इलाके की खास पहचान रखने वाले कृष‍ि उत्पाद से लेकर स्थानीय लोक परंपराओं में रचे बसे हथकरघा उत्पाद तक, ऐसी तमाम वस्तुएं भेंट की, जो अपने इलाके की खुशबू से सराबोर थीं. इन उपहारों को भेंट कर ये लोग तो अभिभूत थे ही, राष्ट्रपति ने भी दिल से भेंट किए गए इन उपहारों के लिए अपार खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इन उपहारों में छुपी यूपी की पहचान को वह कभी भुला नहीं पाएंगी. इन स्थानीय उत्पादों की महक, अब राष्ट्रपति भवन में बिखरेगी. इन्हें वहीं सहेज कर रखा जाएगा.

MORE NEWS

Read more!